यह वीडियो जी-20 सम्मेलन का नहीं है। यह छह साल पुराना है। अमेरिका के संसद में प्रधानमंत्री मोदी को स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया था, यह तब का वीडियो है।
हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में जी-20 सम्मेलन हुआ और उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुये थे। इसको जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप प्रधानमंत्री मोदी को एक सभा को संबोधित करते हुये देख सकते है। और लोग तालियां बजाते हुये दिख रहे है। दावा किया जा रहा है कि जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा भाषण दिया कि वहाँ लोगों ने उन्हें आठ बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने G-20 Summit में 08 बार अपनी जगह से उठने को मजबूर कर दिया उन सभी हस्तियों को जो पूरे विश्व को अपने कदमों में झुका सकते हैं।“ (शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो में हमने देखा कि उपर की ओर इंडिया टुडे का लोगो दिया गया है।
इसको ध्यान में रखकर हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो इंडिया टुडे के पेज पर 9 जून 2016 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि अमेरिका कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया।
इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। 9 जून 2016 को डी.एन.ए की वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी में बताया गया है कि 8 जून 2016 को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित कैपिटल हिल में सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को नौ स्टैंडिंग ओवेशन और 33 तालियों मिली। यह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट की संयुक्त बैठक के समय हुआ था।
इससे हम यह कह सकते है कि यह वीडियो पुराना है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी हुये जी-20 सम्मेलन का नहीं है। यह वर्ष 2016 में अमेरिका के संसद का वीडियो है।
Title:अमेरिका के संसद में प्रधानमंत्री को मिले स्टैंडिंग ओवेशन के वीडियो को जी-20 सम्मेलन का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…