National

२०१७ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोधपुर एअरपोर्ट पर रामदेव बाबा के विरोध के वीडियो को वर्तमान में वायरल किया जा रहा है |

सोशल मीडिया पर योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है | इस वीडियो में एक एअरपोर्ट पर बाबा रामदेव का विरोध होते देखा जा सकता है , इस वीडियो के माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि यह घटना राजस्थान के जोधपुर एअरपोर्ट से है जहाँ भीड़ द्वारा बाबा का विरोध करने पर बाबा को एअरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा |

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि 

जोधपुर में बाबा के खिलाफ लगे नारे अब क्यों नहीं बोलते कालेधन और महंगाई के खिलाफ, UPA के टाइम पर कालेधन के खिलाफ रामदेव बाबा ने बेडा उठाया था, रामदेव को एयरपोर्ट से ही वापिस लौटना पड़ा | 

(शब्दशः)

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच कर पाया कि वायरल हो रहे वीडियो को सन्दर्भ के बहार फैलाया जा रहा है | यह वीडियो २०१७ की है जब रामदेव बाबा का विरोध जोधपुर के एअरपोर्ट पर किया गया था हालांकि ये विरोध कोंग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था और बाबा रामदेव के एअरपोर्ट से वापस लौटने की ख़बर गलत है |

जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को इन्विड टूल की मदद से गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें यह वीडियो यूट्यूब पर १ अक्टूबर २०१७ को अपलोड किया हुआ मिला | इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि रामदेव बाबा का जोधपुर में विरोध किया गया, लोगों ने काले धन को वापस करने की मांग की |

आगे हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम से सिआसत द्वारा प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट का आर्काइव वर्शन मिला | इस रिपोर्ट में हम वायरल वीडियो को एक दुसरे एंगल से देख सकते है| रिपोर्ट के अनुसार पतंजलि कंपनी के संस्थापक रामदेव बाबा का जोधपुर एअरपोर्ट में भीड़ द्वारा विरोध किया गया | रामदेव बाबा उस समय राजस्थान के अलवर में पतंजलि विलेज इंडस्ट्री का उद्घाटन करने के लिए आये थे | वह जैसे ही एअरपोर्ट से बहार निकले उन्हें भीड़ का सामना करना पड़ा जिन्होंने उन्हें काला धन वापस लाने के लिए कहा |

२८ सितंबर २०१७ को प्रकाशित अमर उजाला की खबर के अनुसार जोधपुर एअरपोर्ट में बाबा रामदेव का विरोध करनेवाले लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता थे जिन्होंने बाबा रामदेव को देखकर काले धन को वापस लाने सहित कुछ मुद्दों पर सवाल उठाए और नारेबाजी शुरू कर दी, बाबा रामदेव ने इस विरोध के बाबजूद अपने तयशुदा कार्यक्रम में शिरकत की थी।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को सन्दर्भ के बहार फैलाते हुए पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वर्तमान का नही है बल्कि २०१७ का है | यह वीडियो २०१७ का राजस्थान से है जब रामदेव बाबा जोधपुर एअरपोर्ट में पतंजलि विलेज इंडस्ट्री का उद्घाटन करने आये थे |

Title:२०१७ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोधपुर एअरपोर्ट पर रामदेव बाबा के विरोध के वीडियो को वर्तमान में वायरल किया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: Missing Context

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

2 days ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago