यह वीडियो काफी पुराना है और इसमें दिख रहे सैनिक इज़राइली है और छोटी बच्ची फिलिस्तीनी कार्यकर्ता अहद तमीमी है।
वर्तमान में रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर आक्रमण शुरू किया है। इसको लेकर इंटरनेट पर कई खबरें वायरल हो रही है। इन दिनों सोशल मंचों पर एक वीडियो काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। उसमें आप एक बच्ची को एक सैनिक पर आक्रोश जताते हुये देख सकते है। उसके साथ कहा जा रहा है कि वह लड़की यूक्रेनियन है और वह रूस के सैनिक पर अपना गुस्सा जता रही है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, मौत के सामने भी देश के प्रति प्रेम व आक्रोश, और उसके ठीक विपरीत रणक्षेत्र में एक सैनिक का धैर्य और करुणा दर्शाती यह वीडियो अद्भुत है। इस रशियन की जगह तालिबानी होते तो क्या हाल कर देते बच्ची का। “दोनों ही के संस्कारों और राष्ट्र प्रेम को नमन।”
Read Also: क्या इंडिया टीवी ने पंजाब में अकाली दल को 65-70 सीटें मिलने का दावा किया है?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कि तो हमें यही वीडियो 7 नवंबर 2012 को शेयर किया हुआ मिला। यह 1.02 मिनट का वीडियो है और इसमें आप वायरल हो रहे भाग को 0.27 मिनट से 0.39 मिनट तक देख सकते है।
इसके साथ दी गयी जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में दिख रही लड़की फिलिस्तीनी है और वह सैनिक इज़रायली है। इसमें यह भी बताया गया है कि वह फिलिस्तीनी लड़की का नाम अहद तमीमी है जिसे फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने “बहादुरी” के लिए सम्मानित किया था।
इस वीडियो में आप वायरल वीडियो में दिख रही बच्ची के साथ और भी लड़कियों को सैनिकों पर गुस्सा करते हुये देख सकते है।
फिर हमने गूगल पर और कीवर्ड सर्च किया, डी.डब्लू न्यूज़ ने अपने वैरिफाइड फेसबुक पेज पर 29 जुलाई 2018 को एक वीडियो शेयर किया है। उसमें आप 0.46 मिनट पर वायरल हो रहे वीडियो कि फूटेज देख सकते है।
वहाँ उन्होंने बताया है कि यह घटना 2012 में घटी थी। फिलिस्तीन में रामल्ला नामक एक शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया था, ये घटना तब की है। इस वीडियो आप देख सकते है कि अहद तमीमी और उसके साथी सैनिको को मार भी रहे है। इसमें यह भी दिखाया गया है कि अदह तमीमी ने इसी तरह कई बार इज़राइली सैनिकों को इस तरह पीटा है व अपना आक्रोश जताया है। वह फिलिस्तीन के वैस्ट बैंक में रहती है।
आपको बता दें कि 2017 में एक इज़राइली सैनिक को थप्पड़ मारने के जुर्म में अहद तमीमी को गिरफ्तार किया गया था व आठ महीने जेल में रहने के बाद वर्ष 2018 में उसे रीहा किया गया। वह अब 21 साल की है।
Read Also: अधुरा वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने बुद्ध की मूर्ति लेने से इनकार करने का झूठा दावा किया जा रहा है
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसका हाल ही में हो रहे यूक्रेन और रूस के युद्ध से संबन्ध नहीं है। इसमें दिख रहा सैनिक इज़रायली है और वह बच्ची फिलिस्तीनी है। यह वीडियो वर्ष 2012 में घटी घटना का है।
Title:फिलिस्तीनी बच्ची के इज़राइली सैनिक पर आक्रोश जताने वाले पुराने वीडियो को यूक्रेन का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…