इस वीडियो में नीतीश कुमार भाजपा से न जुड़ने बात कर रहे है। राजद पार्टी का इससे कोई संबन्ध नहीं है। यह वीडियो अभी का नहीं है।
नीतीश कुमार का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें ये कहते हुये सुन सकते है कि “किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न नहीं पैदा होता। हम रहें या मिट्टी में मिल जाये आप लोगों के साथ अब कोई समझौता भविष्य में नहीं होगा।“ इसको साझा कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ऐसा कह रहे है कि वे राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के साथ अब समझौता नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि अभी नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ा है और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। और अब वे राजद पार्टी के साथ सरकार बनाने जा रहे है। इस वजह से ये वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“किसी भी परिस्थिति में लौटकर राजद के साथ जाने का प्रश्न नहीं बनता। रहे या मिट्टी में मिल जाये आप लोगों के साथ कोई समझौता भविष्य में संभव नहीं है।“ (शब्दश:)
Read Also: भाजपा को बड़का झूठा पार्टी बताने वाले नीतीश कुमार का वीडियो पूराना; जानिए पूरी सच्चाई
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को ध्यान से देखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 18 फरवरी 2014 को प्रकाशित जागरण के वेबसाइट पर इस बारें में एक रिपोर्ट प्रकाशित की हुई मिली। उसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में ये ऐलान किया था के वे दोबारा भाजपा से नहीं जुड़ेंगे। ऐसी घोषणा करते हुये उन्होंने कहा था कि “मिट्टी में मिल जायेंगे मगर आपसे (भा.ज.पा) से समझौता नहीं करेंगे।“
फिर हमने वायरल वीडियो के मूल वीडियो को ढूंढ़ने की कोशिश की। हमें वह वीडियो वेवकास्ट नामक सरकार वेबसाइट पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि ये बिहार विधानसभा में 18 फरवरी 2014 को हुये सत्र का वीडियो है। इसमें आप वायरल हो रही क्लिप को 1.20.12 घंटे से आगे तक देख सकते है।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि नीतीश कुमार भाजपा नेता नंद किशोर यादव से कह रहे है कि भरोसा आपने तोड़ा है और इसके जवाब में वे कह रहे है कि भरोसा हमने नहीं तोड़ा है।
आपको बता दें कि 16 जून 2013 को, 2014 के लोक सभा चुनाव के लिये नरेंद्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किये जाने के बाद, नीतीश कुमार की पार्टी एनडीए से अलग हो गई थी।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें नीतीश कुमार भाजपा से कभी समझौता नहीं करने की बात कर रहे है।
Title:नीतीश कुमार ने भाजप के हाथ न मिलाने की बात की थी; ना कि राजद के साथ, गलत दावे के साथ वीडियो वायरल
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…