Political

क्या नारज होकर नवजोत सिंग सिद्धू ने राहुल गांधी को ‘राष्ट्रद्रोह के बीच का अंतर सीखने’ को कहा?

पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमा-गहमी चल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू बोल रहे है कि “राहुल बाबा स्कूल जाओ, स्कूल, ‘स्कूल में जाकर पढ़ना सीखो और राष्ट्रद्रोह के बीच का अंतर सीखो”। 

इस वायरल वीडियो के साथ लिखा है कि “जैसे ही राहुल गांधी ने पंजाब के CM पद के उम्मीदवार का नाम चन्नी बताया वैसे ही सिद्धू आग बबूला हो गए। क्या वाकई में पंजाब में चुनाव से पहले नवजोत सिंघ सिद्धू ने इस तरह का बयान दिया है।“ 

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जांच की शुरुवात हमने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कीवर्ड्स के जरिए की तो हमे इसका मूल वीडियो इंडिया टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 8 अक्टूबर 2010 को डाला गया था। 

इससे पता चलता है कि वायरल हो रहा वीडियो 10 साल पुराना है। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो पता चलेगा कि राहुल गांधी ने आरएसएस को सिमी जैसा संगठन बताया था। उस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रहार करते हुए कहा था कि ‘राहुल बाबा स्कूल जाओ, स्कूल. स्कूल में जाकर पढ़ना सीखो और राष्ट्रद्रोह के बीच का अंतर सीखो।‘ 

बता दें साल 2017 में नवजोत सिंग सिद्धू ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। यानी कि ये बात उन्होंने तब की थी जब वे भाजपा के साथ थे। 

कांग्रेस पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरे की घोषणा की गई है। इसके बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने 7 फरवरी को एबीपी न्यूज के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि “पंजाब मॉडल को लागू करने की जिम्मेदारी चन्नी की है , सिद्धू की है. उन्होंने कहा कि सिद्धू पंजाब के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. फैसला हाईकमान का था और हम हाईकमान के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

निष्कर्ष:

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि लगभग बारा साल पुराने वीडियो को गलत संदर्भ के साथ फैलाया जा रहा है। ये वीडियो 2010 का वीडियो है जब नवजोत सिंग सिद्धू भाजपा के साथ थे। चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के बाद सिद्धू ने राहुल गांधी से नाराज हो कर अब तक कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया है।

Title:क्या नारज होकर नवजोत सिंग सिद्धू ने राहुल गांधी को ‘राष्ट्रद्रोह के बीच का अंतर सीखने’ को कहा?

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: Missing Context

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

10 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago