पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमा-गहमी चल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू बोल रहे है कि “राहुल बाबा स्कूल जाओ, स्कूल, ‘स्कूल में जाकर पढ़ना सीखो और राष्ट्रद्रोह के बीच का अंतर सीखो”।
इस वायरल वीडियो के साथ लिखा है कि “जैसे ही राहुल गांधी ने पंजाब के CM पद के उम्मीदवार का नाम चन्नी बताया वैसे ही सिद्धू आग बबूला हो गए। क्या वाकई में पंजाब में चुनाव से पहले नवजोत सिंघ सिद्धू ने इस तरह का बयान दिया है।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जांच की शुरुवात हमने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कीवर्ड्स के जरिए की तो हमे इसका मूल वीडियो इंडिया टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 8 अक्टूबर 2010 को डाला गया था।
इससे पता चलता है कि वायरल हो रहा वीडियो 10 साल पुराना है। जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो पता चलेगा कि राहुल गांधी ने आरएसएस को सिमी जैसा संगठन बताया था। उस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रहार करते हुए कहा था कि ‘राहुल बाबा स्कूल जाओ, स्कूल. स्कूल में जाकर पढ़ना सीखो और राष्ट्रद्रोह के बीच का अंतर सीखो।‘
बता दें साल 2017 में नवजोत सिंग सिद्धू ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। यानी कि ये बात उन्होंने तब की थी जब वे भाजपा के साथ थे।
कांग्रेस पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरे की घोषणा की गई है। इसके बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने 7 फरवरी को एबीपी न्यूज के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि “पंजाब मॉडल को लागू करने की जिम्मेदारी चन्नी की है , सिद्धू की है. उन्होंने कहा कि सिद्धू पंजाब के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. फैसला हाईकमान का था और हम हाईकमान के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि लगभग बारा साल पुराने वीडियो को गलत संदर्भ के साथ फैलाया जा रहा है। ये वीडियो 2010 का वीडियो है जब नवजोत सिंग सिद्धू भाजपा के साथ थे। चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के बाद सिद्धू ने राहुल गांधी से नाराज हो कर अब तक कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया है।
Title:क्या नारज होकर नवजोत सिंग सिद्धू ने राहुल गांधी को ‘राष्ट्रद्रोह के बीच का अंतर सीखने’ को कहा?
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…