सोशल मीडिया पर बाढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों के घुटने तक पानी भरा हुआ है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह दृश्य हाल ही में नैनीताल में आई बाढ़ का है। यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों को इस समय नैनीताल न जाने की सलाह दी है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – अगर कोई भी व्यक्ति नैनीताल जाने की सोच रहा है तो बो यह विडियो जरुर देख पहले पुरी माल रोड नैनी झील में समा चुकी है…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
रिवर्स इमेज करने पर यह वीडियो हमें एनएसएम व्लॉग यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो करीब 10 महीने पहले चैनल पर अपलोड किया गया था। वीडियो में लिखा गया है नैनीताल मॉल रोड, लेक का पानी रोड़ में आया।
यह वीडियो नैनीताल फ्लोड़ चैनल पर भी 18 नवंबर 2021 को पोस्ट किया गया था।
मिली जानकारी के मदद से गूगल पर सर्च करने पर हमें नैनीताल पुलिस स्पष्टीकरण मिला।18 सितंबर 2022 को नैनीताल पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा है, ‘सोशल मीडिया पर नैनीताल के माल रोड का पुराना वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें नैनीताल की माल रोड व नैनी झील में बेतहाशा पानी भरा हुआ नजर आ रहा है। हम स्पष्ट कर रहे हैं कि यह वीडियो पुराना है।
वर्तमान में नैनी झील का जल स्तर व माल रोड की स्थिति सामान्य है। जिस भी अराजक व्यक्ति द्वारा यह झीठी खबर फैलाया जा हरा है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्बियाल से संपर्क किया उन्होंने कहा कि यह वीडियो पुराना है। वर्तमान में नैनीताल के मॉल रोड की स्थिति सामान्य है। जिला प्रशासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
फिर हमने नैनीताल मॉल रोड के एक स्थानीय दुकानदार से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया की वायरल वीडियो 2021 का है। अभी ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी है। उन्होंने हमारे साथ वर्तमान नैनीताल मॉल रोड का वीडियो साझा किया। जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि पानी से भरा हुआ नैनीताल का यह पुराना वीडियो हाल ही का बताकर वायरल किया जा रहा है।
Title:नैनीताल बाढ़ का पुराना वीडियो वर्तमान का बताकर वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…