False

यमन में हुए युद्धाभ्यास का पुराना वीडियो पाकिस्तानी सेना पर BLA के हमले के दावे से वायरल…

पाकिस्तानी सेना पर BLA की तरफ से हमले का नहीं है यह वीडियो, असंबंधित दावा वायरल।

बलूचिस्तान पूरी तरह से अपनी आज़ादी की जंग लड़ रहा है। हाल के दिनों में बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर ताबड़तोड़ हमले किए गए थें। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें किसी जगह गाड़ियों के काफिले को एक साथ आते हुए दिखाया गया है। गाड़ियां एक कतार में चलती हैं की तभी अचानक एक तेज धमाका होता है, और कुछ लोग गाड़ी से उतरकर भागने लगते हैं। वीडियो में आगे और दो और धमाका होता है। यूज़र्स इस वीडियो को पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी यानी (बीएलए) के हमले के दावे से शेयर कर रहे हैं। यह पोस्ट इस कैप्शन के साथ शेयर हो रहा है…

अल्लाह हू अकबर बोलकर बी एल ( बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) ने पाकिस्तानी फौजी काफिले को हवा में उड़ा दियाठीक उसी प्रकार जिस तरह पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकी अल्लाह हू अकबर बोलकर काफिरों को आत्मघाती ब्लास्ट से उड़ा देते हैं  #इसी_को_कहते_हैं_जैसे_को_तैसा

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें मिडिल ईस्ट की मीडिया आउटलेट अल अरबी टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन अपलोड किया हुआ मिला। 10 मार्च  2024 को शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखे गए कैप्शन से पता चलता है कि, यह हूती विद्रोहियों का सैन्य अभ्यास था, जिसका मकसद इजरायली स्थलों पर धावा बोलने तथा अमेरिकी और ब्रिटिश सेनाओं को निशाना बनाने का था। इस वीडियो में टाइमस्टैम्प 03:13 पर , वायरल क्लिप में दिखाई देने वाले सटीक दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं।

अपनी जांच में आगे बढ़ते हुए हमने यह पाया कि, वायरल को लेकर अरबी भाषा में एक अन्य न्यूज़ वेबसाइट के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। इसके अनुसार ये वीडियो, यमन की छठे सैन्य क्षेत्र रिजर्व बलों द्वारा किये गये एक युद्धाभ्यास का है। इस अभ्यास के दौरान, छठे सैन्य क्षेत्र रिजर्व बलों की विभिन्न इकाइयों और डिवीजनों ने इजरायली साइटों पर धावा बोलने और अमेरिकी और ब्रिटिश बलों को निशाना बनाने का अनुकरण करते हुए युद्धाभ्यास किया था।

इसका साथ ही हमें @MMY1444 नाम के एक एक्स अकाउंट पर 10 मार्च, 2024 को शेयर किया गया वायरल वीडियो का ही पूरा वर्जन मिला। इसमें  हम वायरल क्लिप वाले दृश्य को देख सकते हैं।

इसलिए स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की तरफ से पाकिस्तान पर किए गए हमले से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जाँच से पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की तरफ से हमले के दावे से शेयर किया जा रहा वायरल वीडियो, असल में यमन में हुए युद्धाभ्यास का पुराना वीडियो है। यह हाल का वीडियो नहीं है।

Title:यमन में हुए युद्धाभ्यास का पुराना वीडियो पाकिस्तानी सेना पर BLA के हमले के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 hours ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 hours ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

24 hours ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

1 day ago

2024 में तमिल नाडु पुलिस का किन्नरों पर लाठीचार्ज का वीडियो बिहार की घटना के रूप में वायरल…

वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं। बिहार में…

1 day ago

कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या करने का ये मामला 2017 का है, हाल का नहीं..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से  वायरल  हो रहा है , जिसमें एक  व्यक्ति…

3 days ago