केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद ओम बिरला के फिर से लोकसभा का स्पीकर चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें उनको संसद सदस्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए देखा और सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ओम बिरला दोबारा लोकसभा स्पीकर होने के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए दिखे।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यही तेवर और अंदाज़ के लिए ही दोबारा चुनें गए है ओम बिरला जी, शुरुवात ही धाकड़ और विस्फोटक तरीके से
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें टाइम्स ऑफ इंडिया (आर्काइव) की रिपोर्ट में मिली। ये खबर 12 दिसंबर 2022 को प्रकाशित हुई थी।
रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान रेड्डी की टिप्पणियों के बाद, बिरला ने कहा कि सदस्यों के चुनाव में न तो जाति और न ही धर्म की कोई भूमिका है। तभी स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा, “यहां किसी को भी सदन में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वरना , मुझे ऐसे सदस्य के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी होगी।
जांच में आगे वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर वीडियो के दाएं कोने में “12.12.22” तारीख़ लिखा हुआ नज़र आ रहा है। इससे पता चला कि यह वीडियो 2022 का है, न कि 2024 का।
वहीं वायरल वीडियो में संसद टीवी लिखा गया है। इसे ध्यान में रखते हुए आगे की सर्च करने पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें संसद टीवी यूट्यूब चैनल मिला। ये 12 दिसंबर 2024 के लोकसभा सत्र का लाइव वीडियो है।
वीडियो के शीर्षक में लिखा है- “लोकसभा प्रश्नकाल ।
इस लाइव वीडियो में 52 मिनट से वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है।
मूल वीडियो में उन्हें सदन में जाति या धर्म का ज़िक्र करने के ख़िलाफ़ संसद सदस्यों को चेतावनी देते हुए दिख रहे हैं। कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी के आरोपों के बाद, स्पीकर ने चेतावनी देते हुए विपक्षी सांसद को संसद की कार्यवाही में बाधा न डालने की चेतावनी दी थी।
बतादें कि चार जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद केंद्र में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की सरकार बनी और लगातार दूसरी बार ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए ।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, 2022 की लोकसभा कार्यवाही के दौरान के स्पीकर ओम बिरला की नाराजगी जताए जाने के वीडियो क्लिप को हालिया लोकसभा कार्यवाही का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Title:लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…