राजस्थान की राजधानी जयपुर में 20 दिसंबर को एलपीजी गैस टैंकर और कंटेनर में हुई टक्कर के विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर एक विस्फोट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये जयपुर में 20 दिसंबर को एलपीजी गैस टैंकर और कंटेनर में हुई टक्कर के बाद विस्फोट के भयानक दृश्य का है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जयपुर LPG
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो से मिलता जुलता वीडियो हमें DW news के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 5 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया था। इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
प्रकाशित खबर के अनुसार ये घटना लेबनान की है, जहां भीषण विस्फोट में दर्जनों लोग मारे गए थे।
जांच में आगे हमने हमें मिले वीडियो की तस्वीर और वायरल वीडियो की तस्वीर का विश्लेषण किया। जिससे ये देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो में एक सफेद इमारत दिख रही है, वहीं DW news में प्रकाशित वीडियो में भी वही सफेद इमारत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इससे ये साफ़ है कि वायरल वीडियो और न्यूज में प्रकाशित वीडियो एक ही है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें एनबीसी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 5 अगस्त 2020 को अपलोड किया हुआ मिला। खबर के अनुसार लेबनान में भीषण विस्फोट में दर्जनों लोग मारे गए, हजारों घायल हुए थे।
इसके अलावा ग्लोबल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो की खबर जो 8 अगस्त 2020 को अपलोड की गई थी, देख सकते हैं। पता चलता है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में अमोनियम नाइट्रेट के गोदाम भीषण विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में 137 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए।
जयपुर एलपीजी टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19-
जयपुर के एलपीजी गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक और युवक ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है। वहीं इस हादसे में झुलसे 11 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो लेबनान का है। इसका हाल में जयपुर में हुई घटना से कोई मतलब नहीं है।
Title:लेबनान धमाके का पुराना वीडियो जयपुर के नाम पर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…