
देश में बाढ़ और भूस्खलन की खबरों से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं जिससे लाखों हेक्टेयर फसलें जलमग्न हैं। नहरों के विकास से कुछ राहत मिली है पर मानव जनित कारणों और प्रकृति से छेड़छाड़ से समस्या बढ़ी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़े पहाड़ को ढहते हुए देखा जा सकता है । वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ऋषिकेश में पूरा का पूरा पहाड़ ही नीचे आ गया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ऋषिकेश में पूरा का पूरा पहाड़ ही नीचे आ गया इन दिनों कोई भी भाई पहाड़ों में घूमने नहीं जाए तो अच्छा है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वायरल वीडियो हमें ABPLIVE पर दिखाई दिया। इसे 20 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है। प्रकाशित खबर के अनुसार ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में साल 2021 की घटना का है।

इसमें लिखा है, “पहाड़ों पर हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। सबसे पहले आपको हिमाचल के सिरमौर की तस्वीरें दिखाते हैं , बारिश के इस मौसम में लगातार पहाड़ टूट रहे हैं, ऐसे ही सिरमौर में पहाड़ टूटने की भयानक तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है, आप देख सकते हैं कैसे पूरी सड़क ध्वस्त हो गई, इसके बाद हाइवे पर यातायात ठप हो गया

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें वीडियो से जुड़ी खबर यहां,यहां और यहां पर मिली। जुलाई 2021 को प्रकाशित इन खबर में बताया गया है कि,”लगातार बारिश के कारण सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर एक बार फिर भारी भूस्खलन हुआ है। बड़वास के काली ढांक के पास पांवटा साहिब-शिलाई सड़क का 100 से 150 मीटर हिस्सा कुछ ही मिनटों में धंस गया।
इस भूस्खलन के कारण पूरी सड़क ही गायब हो गई थी।


निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, भूस्खलन का वायरल वीडियो ऋषिकेश का नहीं ,बल्कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर का है और साल 2021 का है, जब भूस्खलन के कारण पांवटा साहिब-शिलाई मार्ग का हिस्सा कुछ ही मिनटों में धंस गया था।

Title:हिमाचल के सिरमौर में हुए भूस्खलन का पुराना वीडियो ऋषिकेश की हालिया घटना बताकर वायरल..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
