Political

कर्नाटक के फूटबॉल खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घंटों तक अपने दफ्तर के बाहर खड़े रखा, जाने इस दावे का सच…

यह खबर गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं, कुछ महिने पहले का है। उस समय सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री नहीं थे।

कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुये एक वीडियो इंटरनेट वायरल हो रहा है। उसमें आप एक शख्स को कहते हुये सुन सकते है कि साउदी अरब में कर्नाटक फूटबॉल टीम संतोष ट्रॉफी जीतकर आये तब उन्हें मुख्यमंत्री निवास पर बुलाया गया था। और सुबह से वे लोग उनकी ट्रॉफी लेकर बाहर रोड़ पर खड़े थे। कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री आये और कुछ मिनटों के लिये उन खिलाड़ियों से मिलकर चले गये। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह सब हाल ही में मुख्यमंत्री बने सिद्धारमैया ने किया है। इसको शेयर कर लोग कांग्रेस और सिद्धारमैया पर आक्रोषित हो रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “कर्नाटक राज्य फुटबॉल टीम ने हाल ही में, सऊदी अरब में, संतोष ट्रॉफी जीती, और इन खिलाड़ियों के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने, ऐसा व्यवहार किया। काँग्रेसीयों को, यासीन मलिक, अफजल गुरु जैसे आतंवादियों के लिए भरपूर समय हैं। आतंकवादियों की पैरवी करने के लिए, आधी रात को कोर्ट खुलवाते हैं।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर इस वीडियो को खोजने की कोशिश की। हमें इसका मूल वीडियो धनराज धुर्वे नामक एक चैनल पर 8 जून को प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें आप इस वायरल क्लिप को देख सकते है। 

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमने इस यूट्यूब चैनल की जाँच की तो पता चला कि इसके संचालक का नाम धनराज धुर्वे है। वह खुद एक फूटबॉल खिलाड़ी है व कोच है। फिर हमने इंस्टाग्राम के ज़रिये उनसे संपर्क किया और इस वीडियो के बारें में पूछताछ की। उन्होंने हमें बताया कि “खिलाड़ियों के साथ यह घटना अभी नहीं, मार्च में हुई थी। उस समय वे साउदी अरब से संतोष ट्रॉफी जीतकर आये थे और उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने उन्हें आमंत्रित किया था और कुछ घंटों तक खिलाड़ी उनके निवास के सामने रास्ते पर उनका इंतज़ार कर रहे थे।

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने 18 मार्च को आई.बी.टाइम्स की रिपोर्ट में देखा कि इसमें भी यही लिखा है कि मुख्यमंत्री बोम्मई ने खिलाड़ियों को उनके निवास के सामने दो घंटों तक इंतज़ार करवाया और फिर चंद मिनटों में उनसे घर के बाहर रास्ते पर ही मिलकर वे चल दिये। इस रिपोर्ट में आप उन खिलाड़ियों की तस्वीर भी देख सकते है जो वायरल वीडियो में दिख रहे है। 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं, कुछ महिने पुराना है। जब कर्नाटक के खिलाड़ी संतोष ट्रॉफी जीतकर आये थे तब कर्नाटक के मुख्यमंत्री भाजपा के बसवराज बोम्मई थे। 

Title:कर्नाटक के फूटबॉल खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घंटों तक अपने दफ्तर के बाहर खड़े रखा, जाने इस दावे का सच…

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

5 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

5 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago