कपिल मिश्रा का यह वीडियो पुराना है। उस समय कपिल मिश्रा भाजपा के नेता नहीं, आम आदमी पार्टी के नेता थे।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें एक महिला और प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बात करते हुये सुन सकते है। उसमें वे कह रहे है कि कैसे कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक लड़की को छुपके से अपने निवास में रुकाया, जब वे मुख्यमंत्री थे। आगे उसमें कपिल मिश्रा कह रहे है कि अमित शाह एक लड़की के पीछे पड़ गये। पूरी पुलिस और ए.टि.एस अधिकारियों को उसके पीछे लगाया गया। उस लड़की की एक- एक खबर रखी गयी। लड़की के प्राइवेट मुवमेंट और प्राइवेट कॉन्वर्ज़ेशन्स का पता रखने के लिये अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिये थे। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा अपने ही पार्टी के प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर लड़की का पीछा करने का आरोप लगा रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“ये भाजपा नेता कपिल मिश्रा है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी के बारे में कह रहा है कि वे एक लड़की का पीछा कर रहे थे उन्हें घर बुला रहे थे!”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन 17 सितंबर 2016 को पी.के हाथरसी नामक एक चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि दिल्ली विधानसभा में कपिल मिश्रा ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर लड़कियों की जासूसी का आरोप लगाया।
हमने पाया कि यह वीडियो वर्ष 2016 का है, अभी का नहीं।
10 सितंबर 2016 को प्रकाशित इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली विधानसभा में मोदी और उस महिला के बारें में बताते हुये कपिल मिश्रा ने अमित शाह पर एक लड़की की जासूसी के बारें में भी बात की। उन्होंने अमित शाह और एक पुलिस अधिकारी के बीच कथित तौर पर गुजराती में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सबको सुनायी। उन्होंने बताया कि महिला की जासूसी के लिये अमित शाह ने पुलिस को इस्तेमाल किया।
आपको बता दें कि ये वर्ष 2016 की बात है जब कपिल मिश्रा दिल्ली के जल मंत्री थे। उस वक्त वे आम आदमी पार्टी के नेता थे। वर्ष 2019 में उन्होंने भाजपा जोइन किया।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो वर्ष 2016 का है जब कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी में थे। वे वर्ष 2019 में भाजपा में शामिल हुये।
Title:नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर लड़की का पीछा करने का आरोप लगा रहे कपिल मिश्रा का यह वीडियो पुराना है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…