Social

क्या लंदन में हिंदुओं ने हाल ही में पाकिस्तानी होटलो पर बहिष्कार डालने के लिए प्रदर्शन किया?

यह वीडियो दो वर्ष पुराना है। वर्ष 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद लंदन स्थित भारतीयों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। यह उसका वीडियो है।

एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। उसमें आप कुछ लोगों की भीड़ को रास्ते पर विरोध प्रदर्शन (Protest) करते हुए देख सकते है। वीडियो में आप सुन सकते है कि वे लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।

इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हाल ही में लंदन (London) में स्थित हिंदुओं ने पाकिस्तान (Pakistan) के सभी रेस्तरां का बहिष्कार करने का निर्णय लिहा है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ लिखा है, “लंदन में सभी हिंदुओं ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया है कि वे पाकिस्तान के किसी भी रेस्टोरेंट में नहीं जाएंगे और पाक समाज का 100% बहिष्कार करेंगे। वहां इतनी एकता है तो यहां क्यों नहीं।“ 

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च कर की। परिणाम में हमें यही वीडियो 5 पिलर्स नामक एक न्यूज़ वैबसाइट के आधिकारिक पेज पर 18 फरवरी 2019 को प्रसारित मिला। 

उसके साथ दी गयी जानकारी के अनुसार, पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद लंदन में स्थित भारतीयों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी व्यवसायों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था।

आर्काइव लिंक

इसी वीडियो का विस्तारित संस्करण टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा प्रसारित किया हुआ मिला। उन्होंने यह वीडियो 17 फरवरी 2019 को प्रसारित किया था। ब्रिटैन में स्थित भारतीय मूल के लोगों ने पुलवामी आतंकी हमले के खिलाफ लंदन में पाकिस्तान हाई कमिशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारी ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘वंदे मातरम’, ‘कश्मीर हमारा है’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे।

आर्काइव लिंक

लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन (Pakistan High Commission) के बाहर किए गये विरोध प्रदर्शन के बारे में और जानकारी पाने के लिये आप नवभारत टाइम्स द्वारा 17 फरवरी 2019 को प्रकाशित समाचार लेख पढ़ सकते है।

वायरल हो रहा वीडियो को ANI ने भी 17 फरवरी 2019 को प्रसारित किया था।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे दावे में पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो दो वर्ष पुराना है। वर्ष 2019 में पुलवामा में भारतीय जवानों के उपर हुए आतंकवादी हमले के बाद लंदन में भारतीयों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

Title:क्या लंदन में हिंदुओं ने हाल ही में पाकिस्तानी होटलो पर बहिष्कार डालने के लिए प्रदर्शन किया?

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Missing Context

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

6 hours ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

7 hours ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

3 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

4 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

4 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

5 days ago