राजस्थान में भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का पुराना वीडियो, तालिबान द्वारा डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी विमान को मार गिराने के फर्जी दावे से वायरल…

False War

इस वीडियो का पाकिस्तान- तालिबान के बीच चल रहे हालिया संदर्भ से कोई संबंध नहीं है, वायरल वीडियो साल 2022 का है जब राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

पाकिस्‍तान और अफगानिस्तान के बीच इन दिनों भीषण जंग के हालात बने हुए हैं। अफगानी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जा कर लिया है और कई पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया है। तालिबानी सैनिकों ने 50 से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी सैनिकों को मारने का दावा किया है। वहीं पाकिस्‍तानी सेना ने भी अफगानिस्‍तान में तालिबानी सेना और टीटीपी आतंकियों के ठिकाने पर जोरदार हमले का दावा किया है। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विमान जैसा दिखने वाला मलबा और जलती हुई चीज दिखाई दे रही है। वीडियो में कुछ लोगों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। यह वीडियो साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने डूरंड रेखा पर पाकिस्तान के जेट को मार गिराया है। वीडियो साझा करते हुए यूज़र ने लिखा है…

तालिबान ने पाकिस्तान का जेट डूरंड लाइन पर गिरा दिया, पाकिस्तान के फाइटर जेट अफगानिस्तान भी गिरा रहा है और कॉंग्रेस कह रही है पाक ने भारत के राफेल गिरा दिए

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर मिला, जिसे 28 जुलाई 2022 को शेयर किया गया था।वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के अनुसार, “राजस्थान स्थित बाड़मेर जिले के पास भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।“

हमें 28 जुलाई 2022 को एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो भी मौजूद था। वहीं बताया गया है कि, भारतीय वायु सेना का मिग-21 प्रशिक्षण विमान राजस्थान के बाड़मेर जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में वायु सेना के दो पायलट शहीद हो गए थे। उस समय इस घटना पर भारतीय वायुसेना के एक्स हैंडल से पोस्ट के जरिए फाइटर जेट के दोनों पायलटों के शहीद होने की जानकारी दी गई थी।

यह वीडियो एबीपी के एक्स हैंडल पर भी शेयर किया गया था जिसे हम देख सकते हैं।

नीचे हम भारतीय वायुसेना के एक्स हैंडल से किए गए उस ट्वीट को भी देख सकते हैं।जिसमें शोक व्यक्त करते हुए यह बताया गया था कि, “भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 प्रशिक्षण विमान पश्चिमी सेक्टर में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दोनों पायलटों को घातक चोटें आईं थीं।“

हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो 3 साल पहले अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो के नीचे डिस्क्रिप्शन में लिखा गया था, “भारतीय वायुसेना के एक और मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से गुरुवार शाम राजस्थान के बाड़मेर में दो पायलटों की मौत हो गई। उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरने वाला यह दो सीटों वाला मिग-21 ट्रेनर विमान रात करीब 9.10 बजे रात्रिकालीन उड़ान के दौरान भीमदा गाँव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में लड़ाकू विमान के मलबे से निकलती लपटें एक बड़े क्षेत्र में फैलती दिखाई दे रही थीं। वायुसेना ने दुर्घटना के पीछे के सटीक कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी से बात करके दुर्घटना की जानकारी ली।”

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह तीन साल पुराना वीडियो है जब राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक मिग-21 प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उसी समय के वीडियो को तालिबान द्वारा डूरंड रेखा पर एक पाकिस्तानी जेट को मार गिराने के फर्जी दावे से साझा किया जा रहा है। 

Avatar

Title:राजस्थान में भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का पुराना वीडियो, तालिबान द्वारा डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी विमान को मार गिराने के फर्जी दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply