False

हेलीकॉप्टर क्रैश के पुराने वीडियो को केदारनाथ में हाल ही में हुए हादसे से जोड़कर किया जा रहा शेयर..

सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर क्रैश का एक पोस्ट  तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को केदारनाथ में हाल ही में हुई घटना का बताते हुए शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में नीले-सफेद रंग का एक हेलिकॉप्टर किसी जंगली इलाके में गिरा पड़ा है। हेलिकॉप्टर का रोटर घूम रहा है, लेकिन उसकी टेल टूटी हुई नजर आ रही है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- उत्तराखंड के गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें  जी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 17 मई 2025 को शेयर किया गया था।इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है।

 मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो एयर एंबुलेंस के क्रैश होने का है।  ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ को एयर एंबुलेंस पहुंचाई गई थी, जो कि हेलीपैड में लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हो गई और हेलीकॉप्टर की टेल टूट गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें इस घटना से संबंधित कई खबरें मिलीं। खबर के अनुसार 17 मई को एक हेली-एम्बुलेंस को केदारनाथ में इमरजेंसी लैन्डिंग करनी पड़ी थी। AIIMS ऋषिकेश की ये एयर एम्बुलेंस, एक तीर्थ यात्री को लेने केदारनाथ जा रही थी। तीर्थ यात्री को सांस संबंधित कुछ परेशानी हो रही थी। लेकिन, इस दौरान हेलिकॉप्टर का टेल टेल रोटर टूट गया और पायलट को इमरजेंसी लैन्डिंग करनी पड़ी।

टीवी9 भारतवर्ष  में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ से उड़ान भरी थी और वह गुप्तकाशी की ओर जा रहा था। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद केदारघाटी के संकरे और पहाड़ी क्षेत्र में गौरीकुंड के ऊपर गौरी माई खर्क के जंगलों के पास क्रैश हो गया।  

हमें इस दुर्घटना से जुड़े और भी वीडियो मिले, जिनमें इस हेलिकॉप्टर को क्रैश-लैन्डिंग करते हुए देखा जा सकता है. हेलिकॉप्टर से कुछ दूरी पर कुछ लोग भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने सामने ये दुर्घटना होते हुए देखी और उसे रिकार्ड किया।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश का बताया जा रहा वायरल वीडियो लगभग महीने भर पुराने हादसे का है।वायरल दावा भ्रामक है। 

Title:हेलीकॉप्टर क्रैश के पुराने वीडियो को केदारनाथ में हाल ही में हुए हादसे से जोड़कर किया जा रहा शेयर..

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

तेजस्वी यादव का पुराना वीडियो एडिट करके वोटर अधिकार यात्रा से जोड़कर वायरल…

आगामी बिहार चुनाव से पहले, कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’…

6 hours ago

कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग पर नहीं किया  हमला, एडिटेड है वायरल वीडियो…

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर…

7 hours ago

ओडिशा के रथ यात्रा रैली का वीडियो बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का बताकर वायरल…

17 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने…

2 days ago

देहरादून का बताया जा रहा सड़क किनारे शेर का वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है।

सोशल मीडिया पर वायरल सड़क किनारे शेर का वीडियो देहरादून का नहीं, बल्कि गुजरात के…

2 days ago

अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करने व उसे ‘जिन्दा दफनाने’ वाली घटना का बांग्लादेश का वीडियो कर्नाटक के नाम पर वायरल…

बुजुर्ग पत्नी से बदसलूकी कर रहे पति के जिस वीडियो को कर्नाटक का बताया जा…

2 days ago