Political

आप के खिलाफ प्रचार वाला हरियाणा का पुराना वीडियो हालिया पंजाब का बताकर वायरल….

लोकसभा चुनाव के गर्म माहौल में सोशल मीडिया पर 2 मिनट17 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को स्पीकर पर ‘आप’ को वोट ना देने का आग्रह करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में मौजूद लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पंजाब में उन्होंने आम आदमी पार्टी को वोट देकर गलती कर दी। ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो को हालिया लोकसभा चुनाव से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पंजाब में आम आदमी पार्टी के विरोध में लाउड स्पीकर लगाकर लोग सड़कों पर उतरे ।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। हमें वीडियो में 47 सेकंड पर कुछ लोगों के पीछे एक बोर्ड दिखा , जिस पर “स्कूल और शिक्षा बचाओ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन। समस्त ग्रामवासी खैरमपुर लिखा नज़र आया।

जांच में आगे हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल सर्च किया। परिणाम में अमर उजाला (आर्काइव)  की वेबसाइट पर 9 नवंबर 2022 को प्रकाशित खबर मिली। जिसमें वीडियो में दिख रहे बैनर को देखा जा सकता है। वीडियो में वही लोग बैठे हैं जो वायरल वीडियो में नज़र आ रहे हैं। प्रकाशित खबर के मुताबिक ये तस्वीर हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर के गांव खैरमपुर का है। जहां स्कूल बचाओ-शिक्षा बचाओ कमेटी द्वारा शिक्षकों की कमी को लेकर राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला के बाहर दिए जा रहे धरने की है।

आगे हमें 1 नवंबर को IBN24 News Haryana नाम के यूट्यूब चैनल पर इसी घटना का एक लंबा वीडियो मिला। इसमें एक रिपोर्टर इस घटना की रिपोर्टिंग करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो के साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि आदमपुर के खैरमपुर में पंजाब से पूर्व सैनिक आम आदमी पार्टी का विरोध करने आये है। उनका कहना है कि आप को छोड़कर किसी को भी वोट दें परंतु आप को नहीं।

इसमें लोग कह रहे है कि पंजाब में किसान, मजदूर, विद्यार्थी, पूर्व फौजी, सभी परेशान है। युवकों और युवतियों को नशे की बुरी लत लग चुकी है। आम आदमी पार्टी ने राज्य को नशा मुक्त करने का वादा किया था परंतु उन्होंने वादा पूरा नहीं किया।

आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे यह स्पष्ट होता है कि ये घटना हरियाणा की पुरानी घटना है। निम्न में विश्लेषण देखें। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रचार करते लोगों का वायरल वीडियो पंजाब नहीं, हरियाणा का पुराना वीडियो है। इसका हालिया लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है। 

Title:आप के खिलाफ प्रचार वाला हरियाणा का पुराना वीडियो हालिया पंजाब का बताकर वायरल….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago