महाराष्ट्र के अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने हनुमान चालीसा पढ़ने पर गिरफ्तार करने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। जिसमें कुछ लोगों को हनुमान चालीसा पड़ते हुए देखा जा कता है।
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मुंबई में हनुमान चालीसा पढ़ने पर जेल भेजा गया, जिसके बाद विदेश में बस रहे हिन्दू अब हरकत में आ गए हैं। हिंदू लोगों ने लंदन ब्रिज पर हनुमान चालीसा का पाठ किया लेकिन वहां की पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं की।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है-लंदन ब्रिज पर हनुमान चालीसा, यहां देशद्रोह का मामला नहीं हुआ, मुंबई में हनुमान चालीसा पढ़ने पर जेल भेजा जा रहा है। विश्वभर में हिन्दू जाग रहे हैं,अपने धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
यह वीडियो फेसबुक पर भी वायरल हो रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वीडियो को अच्छे से देखने पर वीडियो के 0.9 सेकंड पर सेलिब्रेटी कृष्ण जन्माष्टमी लिखा गया है। इससे पता चलता है वीडियो जन्माष्टमी का है। हर साल जन्माष्टमी अगस्त के महीने में मनाया जाता है।
हमने वीडियो को इनविड की मदद से इमेज में कन्वर्ट किया। मिले तस्वीरों को गूगल पर रिवर्स इमेज करने पर जयंत भारतमी यूट्यूब चैनल में वायरल वीडियो मिला। वायरल वीडियो यूट्यूब चैनल पर 11 सितंबर, 2021 को पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक लंदन के टावर ब्रिज पर जन्माष्टमी की उत्सव के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था।
इसके अलावा यह वीडियो 2021 में ट्विटर यूजर्स ने भी शेयर किया है।
वायरल वीडियो हिन्दुस् इन यूके फेसबुक पेज पर 2 सितंबर 2021 को पोस्ट किया गया है। खबर के मुताबिक लंदन के टॉवर ब्रिज के पास कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया था। विश्व शांति और सद्भाव के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था। यह कार्यक्रम सिद्धाश्रम शक्ति केंद्र द्वारा आयोजित किया गया था।
सिद्धाश्रम शक्ति केंद्र के फाउंडर गुरुजी ने भी 31 अगस्ट 2021 को अपने ट्विटर अकाउंट पर इस आयोजन की तस्वीरें साझा किया है।
महाराष्ट्र के हनुमान चालीसा पढ़ने पर विवाद. .
महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में हुई थी। इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। बाद में मुंबई की बोरीवली अदालत द्वारा रिहाई के आदेश के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो एक साल पुरनी है। वीडियो का हालही में महाराष्ट्र के हनुमान चालीसा पढ़ने पर चल रहे विवाद से कोई संबंध नहीं है।
Title:लंदन में हनुमान चालीसा पढने का वीडियो पुराना; महाराष्ट्र में चल रहे विवाद से इसका कोई संबंध नहीं
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…