यह वीडियो गुजरात और हिमाचल प्रदेश के अभी के चुनाव से संबन्धित नहीं है। यह पिछली बार हुये चुनाव के समय का वीडियो है।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव से संबन्धित एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप सभी राजनीतिक दलों के सीटों के आंकड़ें देख सकते है। इस वीडियो को देखने पर पता चल रहा है कि इसमें चुनाव के रूझानों की बात हो रही है। इसमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के परिणाम बताये जा रहे है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखायी रिपोर्ट अभी के चुनाव की है। दावे में यह भी बताया है कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की ज्य़ादा सीटें है और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“चुनाव नतीजे: गुजरात में कांग्रेस आगे, हिमाचल में बीजेपी आगे।” (शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो में 1 मिनट पर हमने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को देखा। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
इससे हम समझ गये कि यह वीडियो इंडिया टी.वी न्यूज़ चैनल का है। फिर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें यही वीडियो 18 दिसंबर 2017 को उनके चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें बताया गया है कि विधानसभा चुनाव के रूझान में गुजरात में कांग्रेस पार्टी सीटों में आगे चल रहे है और हिमाचल प्रदेश में भाजपा आगे चल रही है।
इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि यह वीडियो मतगणना के दौरान पहले राउंड के बाद के रूझान बता रहा है। चूंकि ये वीडियो वर्ष 2017 का है, हम यह तो समझ गये कि इसका वर्तमान में हो रहे चुनाव के कोई संबन्ध नहीं है।
आपको बता दें कि वर्ष 2017 में अंतिम रूझान में गुजरात में भाजपा को 99 सीटें मिली थी और कांग्रेस को 80 सीटें मिली थीं। और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को 44 सीटें और कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं।
इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव 1 से 5 दिसंबर के बीच है और उनके रूझान 8 दिसंबर को आने वाले है। इससे तो हम बेशक कह सकते है कि इस वायरल वीडियो का इस बार के गुजरात चुनाव से कोई संबन्ध नहीं है। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान हो चुका है परंतु उसके रूझान भी 8 दिसंबर को आने वाले है। तो यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के चुनाव से संबन्धित भी नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो वर्तमान में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव से संबन्धित नहीं है। यह वर्ष 2017 में हुये चुनाव की परिणाम का वीडियो है।
Title:वर्ष 2017 में हुये गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के वीडियो को वर्तमान का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…