वीडियो में दिख रहा शख्स घाना के एक न्यूज़ चैनल का एंकर है। इसका पाकिस्तान- जिम्बाब्वे मैच से कोई संबन्ध नहीं है।

अभी चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मैच के दौरान 27 तारीख को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की मैच हुई थी। जिसमें जिम्बाब्वे की जीत हुई और यह लोगों के लिये काफी चौंका देने वाली बात थी।
इसी बीच एक न्यूज़ एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप उसे न्यूज़ पढ़ते हुये अचानक हंसते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि जिम्बाब्वे एक न्यूज़ एंकर को पाकिस्तान से जिम्बाब्वे की जीत की खबर पढ़कर हंसी आ गयी।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “ज़िम्बाब्वे के न्यूज़ एंकर आज प्राइम टाइम में #PAKvsZIM का परिणाम बताते हुए।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इसका मूल वीडियो UTV Ghana Online के चैनल पर 31 अक्टूबर 2020 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि एक्रोबेटो नामक न्यूज़ एंकर विदेशी क्लबों के नाम ले रहे है।
आप इसमें देख सकते है कि न्यूज़ एंकर विदेश में फुटबॉल के अलग- अलग क्लबों के नामक ले रहा है। उसमें पहले वह बोल स्पोर्ट्स बोलता है, फिर 0.50 मिनट पर उसे हंसता हुई दिखाया गया है। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते है।
चूंकि यह वीडियो 31 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया गया था, हम कह सकते है कि यह हाल ही में हुये पाकिस्तान- जिम्बाब्वे मैच का नहीं है। यह वीडियो काफी पुराना है। और यह न्यूज़ एंकर घाना के न्यूज़ चैनल में कार्यरत है, वह ज़िम्बाब्वे का नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं बल्की दो साल पुराना है। इसका वर्तमान से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:न्यूज़ एंकर की हंसी का पुराना वीडियो पाकिस्तान- जिम्बाब्वे के मैच से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
