False

ईरान पर इजरायल के हालिया हमले के नाम पर मेक्सिको के डीजल प्लांट में लगी आग का पुराना वीडियो वायरल…

मेक्सिको के डीजल प्लांट में लगी आग के पुराने वीडियो को ईरान पर इजरायल के हमले के नाम पर शेयर किया जा रहा है।

ईरान और इजरायल में बीते कुछ दिनों से संघर्ष जारी है। 13 जून 2025 को शुरू हुए इस संघर्ष में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जमकर हमले किए हैं।  ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने इजरायल के खिलाफ पूरी तरह से जंग का ऐलान कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक जोरदार धमाके की आवाज़ को सुना जा सकता है। वहीं धमाके के बाद एक बड़ा आग का गोला और उसके साथ काले धुएं का गुबार आसमान में दिखाई है और सायरन की आवाज भी सुनाई देती है।यह वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ईरान पर इजरायल के हमले का वीडियो है।वीडियो के साथ कैप्शन इस प्रकार है….

इजराइलउधर आतंकियों का पनाहगार बने बैठे ईरान को ऐसा सबक सिखा रहा है कि आतंक को पनाह देने वाले काँप उठें..दुश्मन को.. मिट्टी में मिलाने का नायाब उदाआहरण सिर्फ और सिर्फ इजराइल देता है

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें ये वीडियो एक एक्स हैंडल पर मई 2025 में पोस्ट् किया हुआ मिला। यानि स्पष्ट है कि  ये वीडियो पुराना है और इसका इजरायल-ईरान के बीच चल रहे हालिया संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है। पोस्ट्स में इस वीडियो को मेक्सिको के एक  डीजल प्लांट में लगी आग का बताया गया है।

मिली जानकारी की मदद से सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़ी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं। इसके मुताबिक 21 मई, 2025 को मेक्सिको के कैडेरेटा  में स्थित मार्विक डीजल प्लांट में एक बड़ा धमाका हुआ था जिसमें 13 बड़े ईंधन टैंक जल गए थे।

हमें मिली BNO News की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्विक डीजल प्लांट में लगी आग में एक व्यक्ति घायल हो गया था। हादसे के दौरान 11 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इस धमाके में 13 कंटेनर्स जल गए थे जबकि हर एक कंटेनर में दस हजार लीटर तक ईंधन रखे जाने की क्षमता थी। लेकिन भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग तेजी से फैलती गई।

इसलिए हम कह सकते हैं कि मेक्सिको के एक डीजल प्लांट में लगी आग के पुराने वीडियो को इजरायल और ईरान के बीच मौजूदा युद्ध स्थिति का बताकर झूठे दावे से फैलाया जा रहा है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच के पश्चात यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में वीडियो का इजरायल – ईरान के बीच चल रहे युद्ध से कोई सम्बन्ध नहीं है। यह वीडियो मेक्सिको के एक डीजल प्लांट में लगी आग का है। 

Title:ईरान पर इजरायल के हालिया हमले के नाम पर मेक्सिको के डीजल प्लांट में लगी आग का पुराना वीडियो वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में आए बाढ़ का तीन साल पुराना वीडियो, उत्तरकाशी के धराली के रूप में वायरल…

उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी के नाम पर वायरल हुआ यह वीडियो, तीन…

60 minutes ago

धराली में राहत बचाव -कार्य के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी पहुंचाने वाली एडिटेड तस्वीर फर्जी दावे से वायरल…

चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी ले जाती वायरल यह तस्वीर असली नहीं एडिटेड है।  उत्तराखंड के…

1 hour ago

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

2 days ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

3 days ago