Social

केरल में बस के सामने भयानक तरीके से स्कूटर चला रहे शख्स के पुराने वीडियो को नये हिट एंड रन कानून से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

वीडियो में दिख रही घटना पुरानी है। इसका नये हिट एंड रन कानून से कोई संबन्ध नहीं है।

हाल ही में दिसंबर में भारतीय न्याय संहिता ने नया हिट एंड रन कानून जारी किया है। जिसके तहत अगर किसी वाहन चालक किसी भी व्यक्ति को टक्कर मारता है और उसकी मदद किये बिना और पुलिस को जानकारी दिये बिना घटना स्थल से भाग जाता है तो उसे 10 साल की सज़ा और 7 लाख रूपये जुर्माना भरना होगा। इसको जोड़कर इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप शख्स को भयानक तरीके से स्कूटी चलाते हुये देख सकते है। वह एक बस के सामने स्कूटी चला रहा है। वह कभी बस के एकदम सामने आ जाता है और तभी साइड में चला जाता है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि नया हिट एंड रन कानून जारी होने के बाद स्कूटी चालक जानबूझकर बस के सामने ऐसे गाड़ी चला रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “हिट एंड रन क़ानून आने के बाद।

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो 2 महिने पहले याने 27 अक्टूबर को यह वीडियो 24 न्यूज़ के चैनल पर प्रसारित की हुई मिली। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि केरल के कोजिकोड में बस के सामने एक शख्स अनाब- शनाब तरीके से स्कूटी चला रहा था। पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आर्काइव लिंक

27 अक्टूबर को मनोरमा न्यूज़ की रिपोर्ट में बताया गया है कि केरल के कोज़िकोड मिनचांटा में एक युवक ने एक प्राइवेट बस के सामने खतरनाक तरीके से स्कूटी चला रहा था। जिसके चलते पन्न्यियांगरा पुलिस ने इस युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि वह युवक शराब पीकर खतरनाक ड्राइविंग कर गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने यह भी बताया कि यह कल्लाई का रहने वाला है और इसका नाम फरहान है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ड्राइवर के कई बार हॉर्न बजाने के बावजूद फरहान रास्ते से नहीं हटा। मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट ने फरहान को नोटिस जारी किया है और आरटीओ ने फरहान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

चूंकि नया हिट एंड रन कानून दिसंबर में जारी किया गया था और यह घटना अक्टूबर की है तो इसका नये हिट एंड रन कानून से कोई संबन्ध नहीं है। 

निष्कर्ष: 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। स्कूटर चालक का यह वीडियो अभी का नहीं दो महिने पुराना है। इसका हाल ही में जारी किये गये नये हिट एंड रन कानून से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:केरल में बस के सामने भयानक तरीके से स्कूटर चला रहे शख्स के पुराने वीडियो को नये हिट एंड रन कानून से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

महिलाओं को छेड़ने की ये घटना 2017 में उत्तर प्रदेश में हुई थी, जिसे अब बंगाल के नाम से वायरल किया जा रहा है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मनचलों को दो महिलाओं…

8 hours ago

क्या संत महिलाओं के चेंजिंग रूम में गुप्त कैमरे लगाकर देख रहे थे? दावा फर्जी, मामला कुछ और है…

पश्चिम बंगाल के एक असंबंधित वीडियो को मई 2024 में उत्तर प्रदेश के एक मंदिर…

8 hours ago

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में आए बाढ़ का तीन साल पुराना वीडियो, उत्तरकाशी के धराली के रूप में वायरल…

उत्तरकाशी जिले के धराली में आई त्रासदी के नाम पर वायरल हुआ यह वीडियो, तीन…

2 days ago

धराली में राहत बचाव -कार्य के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी पहुंचाने वाली एडिटेड तस्वीर फर्जी दावे से वायरल…

चिनूक हेलिकॉप्टर से जेसीबी ले जाती वायरल यह तस्वीर असली नहीं एडिटेड है।  उत्तराखंड के…

2 days ago

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

4 days ago