Political

दिल्ली शराब घोटाले पर कांग्रेस की पुरानी क्लिप को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया।

वायरल प्रेस कांफ्रेंस अभी की नहीं बल्कि 2023 की है जब अजय माकन दिल्ली में शराब घोटाले के बारे में बात कर रहे थे।

दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें कांग्रेस के अजय माकन को मामले के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है। कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष ने प्रेस को बताया कि शराब घोटाला किस बारे में है। उन्होंने बताया कि घोटाले का पैसा कहां इस्तेमाल किया गया। उन्होंने घोटाले में नामित आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या उनकी अपनी सीटों पर टिके रहने की कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है। सोशल मीडिया यूजर का दावा है कि अजय माकन ने बताया कि अरविंद केजरीवाल को क्यों गिरफ्तार किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “कांग्रेस के अजय माकन बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को क्यों गिरफ्तार किया गया है”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शरुआत में हमने वायरल वीडियो को यूट्यूब और गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से की, परिणाम से हमें वायरल इंटरव्यू का वीडियो कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 4 फरवरी 2023 को अपलोड करते हुए हैडलाइन में लिखा गया हैं कि “पूर्ण पीसी कांग्रेस । अजय माकन । लोकपाल । अरविंद केजरीवाल । दिल्ली शराब घोटाला । 100 करोड़ का घोटाला” इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है। वायरल वीडियो वाला अंश 7 मिनट 3 सेकंड के टाइमस्टैम्प से सुना जा सकता हैं।

इस वीडियो में माकन 100 करोड़ के घोटाले के बारे में बात करते हुए नज़र आ रहे है। ये वीडियो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के गिरफ़्तारी के पहले का है।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक क्लिप साझा करके, उपयोगकर्ताओं ने संकेत दिया है कि वीडियो हाल ही का है क्योंकि दावे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के किसी भी समय या तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है।

उपरोक्त 100 करोड़ के घोटाले से संबंधित एक बयान जारी किया गया था जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “दिल्ली शराब घोटाले पर अजय माकन का बयान”। इस मीडिया विज्ञप्ति को 4 फरवरी 2023 को प्रकाशित किया गया था| इसके अनुसार,ईडी की चार्जशीट/रिपोर्ट, जो सार्वजनिक रूप से सामने आई है, शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्पष्ट रूप से दोषी ठहराती है। कम से कम 100 करोड़ की दलाली तय हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दोषी मंत्रियों मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन सहित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तत्काल इस्तीफे की मांग करती है।

निष्कर्ष– 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को भ्रामक पाया है|वीडियो को भ्रामक सन्दर्भ के साथ शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस 2023 की है, हाल की नहीं।

Title:दिल्ली शराब घोटाले पर कांग्रेस की पुरानी क्लिप को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया।

Written By: Drabanti Ghosh

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago