False

ये वीडियो नेपाल विमान दुर्घटना में 72 पीड़ितों की शव नहीं दिखाता हैं।

वायरल वीडियो पोखरा प्लेन क्रैश का नहीं है । ये वीडियो 2022 में इंडोनेशिया में हुए एक धार्मिक अनुष्ठान शो का है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हम देख सकते है कि किस तरह फर्श पर लाशों का अंबार दिखाई दे रहा। स्त्री और पुरूषों के शव दिखाई भी दे रहे है। इस वीडियो के साथ ये दावा है की ये हाल ही में नेपाल हादसे में मारे गए मृतकों के शव है । 

वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “नेपाल विमान हादसे में 72 लोगों की मौत अल्लाह के सिवा कोई नहीं बता सकता कि वे कहां मरे ।”

ट्विटर पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम में हमें इस वीडियो से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट मिले। 1 नवंबर 2022 में प्रकाशित पोटेंसि बांडुंग डॉट कॉम के अनुसार ये वीडियो इंडोनेशिया के बाली सिटी की एक जगह तबानन की है। जहाँ पर कालोनारंग कला का प्रदर्शन किया गया था। ये प्रदर्शन बाली सांस्कृतिक कलाओं को पेश करने का एक तरीका है जो अक्सर आयोजित किया जाता है। इस कैलोनारंग प्रदर्शन में 108 लोगो ने हिस्सा लिया था जिन्हे वतनगन के नाम से जाना जाता है। तबानन शहर स्थित मारियो बिल्डिंग में मंडला सुसी फाउंडेशन द्वारा किये गए इस आयोजन में 6-60 वर्ष की आयु के पुरुष और महिलाएं शामिल थीं। जिनके प्रदर्शन ने मूरी रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की। इस प्रथा के चलते 108 लोगों के मृत होने का सिर्फ नाटक किया था। इस कार्यक्रम से संबंधित आप दुसरे रिपोर्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ सकते है।

कैलोनारंग प्रदर्शन में लाशों की भूमिका निभाने वाले लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है जैसे वे मर गए हों और मृतकों की तरह मंच पर पेश किये गए हो। 108 वतंगन, मतलब ​​​​लाशों की भूमिका निभाने वाले शानदार कैलोनारंग को “काटुंडुंग रत्न मंगगली” का शीर्षक दिया गया था। 31 अक्टूबर, 2022 को आयोजित इस प्रदर्शन के बारे में हमने यूट्यूब पर बाली एक्सप्रेस द्वारा प्रसारित पुरे कार्यक्रम का वीडियो मिला| ये वीडियो १ घंटा ४५ मिनट का है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है की “१०८ वातंगन, आई केटुट मारिया आर्ट बिल्डिंग में कैलोनारंग कटुंडुंग रत्न मंगली का प्रदर्शन।” इस वीडियो में आप 108 लोगों को चलके ज़मीन पर लेटते हुए देख सकते है। इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि ये केवल एक नाटक का हिस्सा है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच में हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो हाल के नेपाल हवाई हादसे से सम्बंधित नहीं है । ये वीडियो असल में अक्टूबर 2022 की है जब इंडोनेशिया के तबानन में एक कल्चरल शो आयोजन हुआ था और उसमे मृत लोगों की भूमिका निभाई गयी थी। 

Title:ये वीडियो नेपाल विमान दुर्घटना में 72 पीड़ितों की शव नहीं दिखाता हैं।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago