False

क्रिकेट फैंस के प्रदर्शन का पुराना वीडियो 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप से जोड़ कर वायरल….

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की इस हार के बाद भारतीय क्रिकेटर्स के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के करोड़ों फैन्स भी रोए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीरों को मारते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम की वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद क्रिकेट फैंस ने प्रदर्शन किया । 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत का जश्न मना रहे भारतीय।

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स लिये। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें Informative Stuff नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 12 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था। 

वीडियो के साथ कैप्शन लिखा था “टीम इंडिया के मंत्र हाय हाय #T20WorldCup #ENGvIND”। 

इस वायरल वीडियो को 2022 में अन्य फेसबुक यूजरर्स ने अपलोड किया था। और पोस्ट के साथ जानकारी दी गई है कि 10 नवंबर 2022 को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था। जिसके बाद लोगों ने ये प्रदर्शन किया था। 

बता दें कि 10 नवंबर  2022 को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था। भारत द्वारा दिए गए 169 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर जीत हासिल किया था। 

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, क्रिकेट फैंस के प्रदर्शन का यह वीडियो 2022 से इंटरनेट पर मौजूद है। वीडियो का 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप से कोई लेना- देना नहीं है।

Title:क्रिकेट फैंस के प्रदर्शन का पुराना वीडियो 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप से जोड़ कर वायरल….

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

6 hours ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

7 hours ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

21 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

21 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago