यह वीडियो वर्ष 2018 का है। इसमें कपिल मिश्रा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के झड़प नहीं हो रही है। बल्की उनके और आप कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि उनकी कुछ लोगों के साथ झड़प हो रही है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में दिल्ली के एम.सी.डी चुनाव के दौरान खजूरी खास में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा को पीटा।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “दिल्ली के खजूरी खास में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा नेता कपिल मिश्रा पेले गए। दिल्ली एमसीडी चुनाव के दौरान खजूरी खास वार्ड में भाजपा नेता कपिल मिश्रा को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनाया मनोज तिवारी।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो राजमंगल टाइम्स नामक एक पेज पर 29 नवंबर 2018 को शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि दिल्ली के खजूरी क्षेत्र में पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा के साथ लोगों ने धक्का मुक्की की।
इसके बाद जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें इसी घटना का वीडियो कपिल मिश्रा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर 6 दिसंबर 2018 को शेयर किया हुआ मिला। उसमें बताया गया है कि एक कम्युनिटी सेंटर के उद्घाटन में कपिल मिश्रा और आम आदमी पार्टी के बाकी विधायकों के बीच जमकर धक्का- मुक्की हुई।
उद्घाटन समारोह में जिस नेता को उद्घाटन करना था वे नहीं आये। जिसके बाद उद्घाटन किसको करना चाहिये उसको लेकर बातों- बातों में विवाद हुआ और नेताओं के बीच झड़प हो गयी।
28 नवंबर को प्रकाशित आजतक की खबर में बताया गया है कि यह घटना दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी में घटी थी। वहाँ कपिल मिश्रा और उस क्षेत्र के स्थानीय आप पार्षद के ससुर के बीच मारपीट, धक्कमुक्की और हाथापाई हो गयी थी।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं, बल्की वर्ष 2018 का है। इसका हाल ही में हुये दिल्ली के एम.सी.डी. चुनाव के समय का नहीं है। यह एक उद्घाटन समारोह का वीडियो है।
Title:क्या कपिल मिश्रा को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीटा? पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Partly False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…