Political

भाजपा विधायक पर लोगों के गुस्से का तीन साल पुराना वीडियो वर्तमान का बोलकर वायरल

यूपी चुनाव के चलते एक वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक को स्थानीय लोगों ने मार मारकर भगाया। वीडियो को हालिया चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

वायरल पोस्ट में लिखा है कि भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया पांच वर्षों के बाद गाव आए तो लोगों ने उनसे जवाब मांगते हुए मारपीट कर दी।

इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है कि – भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया से हिसाब मांगते गांव वाले 5 वर्षों तक कुछ नहीं किया अब वोट लेने आए हैं।

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

कीवर्ड्स से ढूंढने पर हमें इसका News Tak यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला। यह वीडो 5 दिसम्बर 2018 को शेयर किया गया था। वीडियो के 0.40 सेकंड में वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को देखा जा सकता है। इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो 3 साल से अधिक पुराना है। 

News Takआर्काइव लिंक

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरप्रदेश के महाराजगंज से भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया ने चुनाव से पहले किये हुए अपने वादे पूरे नहीं किये. इसी बात से गाँव के लोग नाराज़ थे और उनकी विधायक के साथ कहासुनी हो गई जिससे विधायक के समर्थकों के साथ मारपीट की नौबत आ गई. गाँव वालों का आरोप है कि विधायक चुनाव जीतने के बाद गाँव ही नहीं आए तथा लोगों की समस्याओं तक की सुध नहीं ली. 

विधायक ने गुस्सा मे आकार लोगों को फ़र्जी मुकदमे में अंदर करवाने की धमकी दे दी और उनके समर्थक भी नरमी से पेश नहीं आए, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया.

महाराजगंज जिले के लोग भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, क्योंकि उन्होंने लोगों से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। इसके बाद विधायक के समर्थकों और वहां की जनता के बीच झड़प हो गई। बाद में स्थिति को देखते हुए भाजपा विधायक मौके से फरार हो गए। इसके अलावा, महाराजगंज के भाजपा विधायक को जनता द्वारा पीटे जाने का कोई हालिया वीडियो नहीं है। यह खबर भास्कर पेज पर और हा देख सकते हैं। 

निष्कर्ष:

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. वीडियो 2018 का है जिसे अभी चुनाव के साथ जोड़ शेयर किया जा रहा है। भाजपा नेता जय मंगल कनौजिया के साथ हुए दुर्व्यवहार की यह घटना 3 साल से ज्यादा पुरानी है, जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Title:भाजपा विधायक पर लोगों के गुस्से का तीन साल पुराना वीडियो वर्तमान का बोलकर वायरल

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: Missing Context

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

1 day ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago