Political

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई घटना का नहीं है।

इंटरनेट पर यूपी के प्रतापगढ़ से बीजेपी विधायक धीरज ओझा की पुलिस द्वारा पिटाई के दावे से एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स नीचे जमीन पर लेट कर प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक पर पिटाई करने का आरोप लगा रहा है, और इस पिटाई के बारे में लोगों को बता रहा है। यूज़र्स यह वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि धीरज ओझा की पुलिस ने पिटाई कर दी। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

प्रतापगढ़ से BJP विधायक श्री धीरज ओझा जी है बोल रहे पुलिस उलाट कर बलभर पीटा है विधायक जी के कपड़े भी फाड़ दिया गया!!

Archive Link

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स टाइप किया। परिणाम में हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले वीडियो को भी शेयर किया गया है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 7 अप्रैल 2021 की है, जब प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज विधानसभा से भाजपा विधायक धीरज ओझा अपने समर्थकों के साथ शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी आवास पहुंचे थें। विधायक के कुछ समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़े जाने से वह नाराज़ थे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक एक शख्स का नाम पिछले 5 महीनों से मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया। इसी बात को लेकर वो जिलाधिकारी आवास पहुंचे थें। 

पड़ताल में हमें मिली न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, मतदाता सूची में धांधली और अन्य शिकायतों को लेकर बीजेपी विधायक डीएम आवास पर ही धरने पर बैठ गए थें। तभी जिलाधिकारी के चैंबर में अधिकारियों और विधायक के बीच बातचीत हुई। लेकिन एसपी आकाश तोमर और विधायक के बीच बहस हो गई थी।  एसपी ने विधायक के समर्थकों को नारेबाजी करने से मना किया। फिर चैंबर से निकले विधायक अपनी शर्ट उतारकर जमीन पर लेट गए और एसपी आकाश तोमर पर मारपीट करने का आरोप लगाने लगे। इसके बाद जिलाधिकारी दोबारा उन्हें अपने चैंबर में ले गए। यह रिपोर्ट 7 अप्रैल 2021 की है।

न्यूज़ 18 वायरल्स के यूट्यूब चैनल पर एसपी आकाश तोमर और विधायक धीरज ओझा के बीच हुई कहासुनी के वीडियो को देखा जा सकता है।

7 अप्रैल 2021 को प्रकाशित एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एसपी आकाश तोमर ने विधायक धीरज ओझा के आरोपों का खंडन किया था। एसपी के हवाले से यह बताया गया था कि,”विधायक धीरज ओझा प्रतापगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट के आवास पर धरने पर बैठ गए थे।जब मैंने उनसे दुर्व्यवहार करने को कहा तो उन्होंने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा दिए। डीएम हर समय मेरे साथ मौजूद थे। पुलिस का इन घटनाओं से कोई लेनादेना नहीं है।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रतापगढ़ जिला पुलिस की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के लिखित बयान को पोस्ट भी किया गया था। यह पोस्ट 7 अप्रैल 2021 को किया गया था। 

10 मार्च 2022 को छपी नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राकेश कुमार वर्मा वर्तमान में रानीगंज सीट से समाजवादी पार्टी की तरफ से विधायक हैं। इस सीट पर भाजपा के धीरज ओझा यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में 2,649 वोटों से चुनाव हार गए थे। इसलिए हम कह सकते हैं कि बीजेपी नेता धीरज ओझा के पुराने वीडियो को हाल का बता कर शेयर किया जा रहा है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल वीडियो पुराना है जिसे हाल का बता कर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो हाल की घटना का नहीं बल्कि साल 2021 का मामला है। जब यूपी पंचायत चुनाव 2021 के समय तत्कालीन बीजेपी विधायक धीरज ओझा डीएम पर वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए उनके आवास के सामने धरने पर बैठ गए थे। उसी वीडियो को अभी का बताया जा रहा है। 

Title:यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

5 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

5 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago