Communal

सहारनपुर में महिला द्वारा एक शख्स की पिटाई का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला एक शख्स के साथ मारपीट और गालीगलौज करती नजर आ रही है। वायरल वीडियो में एक महिला एक बाइक सवार युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करती देखी जा सकती है। साथ ही युवक का परिचय देते हुए घटना का वीडियो बनाने को भी कहती है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सहारनपुर के छुटमलपुर में महिला ने छेड़छाड़ करने पर इस मुस्लिम शख्स की पिटाई कर दी।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पहली बार एक बहन ने बिना डरे इन इस्लामिट आतंकियों को इनके सही नाम से पुकारा है। इस बहन ने तो दिल जीत लिया एक आतंकी मुस्लिम लड़का इस बहन को गलत तरीके से इशारा कर रहा था और बोल रहा था पैसे लोगी चलो मेरे साथ फिर किस तरह उसने इस मुस्लिम सुवर का स्वागत किया आप खुद वीडियो मे देख लो लोकेशन छुटमलपुर  उत्तर प्रदेश ।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉर्ट का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो का पोस्ट फेसबुक पेज पर मिला। यहां पर वीडियो को साल 2021 को पोस्ट किया गया है। इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है। 

पड़ताल के दौरान और अधिक सर्च करने पर एक एक्स यूजर का पोस्ट मिला, जिसमें यूजर ने भी इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे से शेयर करते हुए यूपी पुलिस और सहारनपुर पुलिस को टैग किया था। 

 इसके जवाब में सहारनपुर पुलिस (आर्काइव)  ने इस घटना को तीन साल पुराना बताया है और इसमें दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय के बताए हैं। 

इसमें यह भी जानकारी दी गई है कि फतेहपुर थाने में इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है।

सहारनपुर पुलिस द्वारा 9 नवंबर 2024 को एक ट्विट शेयर किया गया है, जिसे सहारनपुर पुलिस ने 24 जुलाई 2021 को भी शेयर किया था। शेयर किए गए इस वीडियो में वायरल वीडियो वाली महिला देखी जा सकती है।

 इसमें वह वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए बताती है कि मामला पैसों की लेने-देन से संबंधित था। 

इसमें महिला अपना और अपने पति का नाम भी बताती है, जिससे स्पष्ट होता है कि दोनों मुस्लिम समुदाय से आते हैं। 

इससे साफ है कि वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के छुटमलपुर की करीब तीन साल पुरानी घटना का वीडियो अब सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है। सहारनपुर पुलिस ने इसकी पुष्टि की कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था। दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं और मामला छेड़खानी का नहीं बल्कि पैसों की लेन-देन से संबंधित था।

Title:सहारनपुर में महिला द्वारा एक शख्स की पिटाई का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल..

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

39 minutes ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

23 hours ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago