ट्रेन में लगी आग का वीडियो पाकिस्तान की पुरानी घटना का है, इसका ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तथा भारत -पाक के मौजूदा स्थिति से कोई संबंध नहीं है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चला कर पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया। फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव ज़ोरो पर हैं। जिससे जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल देखे जा रहे हैं। इसी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन में आग लगी हुई दिख रही है। वीडियो भारत पाक तनाव से जोड़कर वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जम्मू में पाकिस्तान की ट्रेन में आग लगा दी गई। वायरल वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है…
Jammu वालो ने Pakistan train जला दी
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के फ्रेम को लेकर गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट news.com.au की वेबसाइट पर मिली, यह रिपोर्ट 31 अक्टूबर 2019 की है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार,“यह वीडियो पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में एक रेलगाड़ी में लगी आग का है। जिसमें गैस स्टोव फटने से भीषण आग लग गई थी और करीबन 65 यात्रियों की मौत हो गई थी।”
सर्च के दौरान हमें वॉयस ऑफ़ अमेरिका के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी यहीं वीडियो मिला। वीडियो को 31 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया था। इसके साथ जानकारी अनुसार, घटना पूर्वी पंजाब प्रांत में पाकिस्तान के रहीमयार खान शहर के पास एक यात्री ट्रेन में आग लगने की थी। इस घटना में करीबन 74 लोगों की मौत हो गई और कई सारे लोग घायल हो गए। यह ट्रेन दक्षिणी शहर कराची से रावलपिंडी जा रही थी,उसी समय यह हादसा हुआ था। आग लगने का कारण ट्रेन में यात्रियों द्वारा नाश्ता पकाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दो गैस स्टोव का फटना बताया गया था।
इस घटना से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट सीएनएन न्यूज़ 18 के यूट्यूब चैनल पर भी देखें जा सकते हैं। पता चलता है कि पाकिस्तान में गैस सिलेंडर फटने से एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से 3 डिब्बे नष्ट हो गए थें और 65 की मौत हो गई थी।
साथ ही वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट को यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, ट्रेन में लगी आग का यह वीडियो हाल का नहीं है न ही इसका भारत- पाक के मौजूदा स्थिति से कोई संबंध है। यह वीडियो 2019 का है, जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में गैस स्टोव में विस्फोट के कारण आग लग गई थी। उसी समय के वीडियो को हाल का बता कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
Title:पाकिस्तान की ट्रेन में आग लगने का पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर गलत दावे से वायरल….
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
इजरायल की संसद में सांसदों के बीच मारपीट का नहीं है यह वायरल वीडियो, दावा…
उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…
लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…
अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले के विरोध में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि…
सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…
अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…