False

पाकिस्तान की ट्रेन में आग लगने का पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर गलत दावे से वायरल….

ट्रेन में लगी आग का वीडियो पाकिस्तान की पुरानी घटना का है, इसका ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तथा भारत -पाक के मौजूदा स्थिति से कोई संबंध नहीं है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चला कर पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया। फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव ज़ोरो पर हैं। जिससे जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल देखे जा रहे हैं। इसी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन में आग लगी हुई दिख रही है। वीडियो भारत पाक तनाव से जोड़कर वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जम्मू में पाकिस्तान की ट्रेन में आग लगा दी गई। वायरल वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है…

Jammu वालो ने Pakistan train जला दी

Archive Link

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के फ्रेम को लेकर गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट news.com.au की वेबसाइट पर मिली, यह रिपोर्ट 31 अक्टूबर 2019 की है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार,“यह वीडियो पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में एक रेलगाड़ी में लगी आग का है। जिसमें गैस स्टोव फटने से भीषण आग लग गई थी और करीबन 65 यात्रियों की मौत हो गई थी।”

सर्च के दौरान हमें वॉयस ऑफ़ अमेरिका के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी यहीं वीडियो मिला। वीडियो को 31 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया था। इसके साथ जानकारी अनुसार, घटना पूर्वी पंजाब प्रांत में पाकिस्तान के रहीमयार खान शहर के पास एक यात्री ट्रेन में आग लगने की थी। इस घटना में करीबन 74 लोगों की मौत हो गई और कई सारे लोग घायल हो गए। यह ट्रेन दक्षिणी शहर कराची से रावलपिंडी जा रही थी,उसी समय यह हादसा हुआ था। आग लगने का कारण ट्रेन में यात्रियों द्वारा नाश्ता पकाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दो गैस स्टोव का फटना बताया गया था।

इस घटना से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट सीएनएन न्यूज़ 18 के यूट्यूब चैनल पर भी देखें जा सकते हैं। पता चलता है कि पाकिस्तान में गैस सिलेंडर फटने से एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से 3 डिब्बे नष्ट हो गए थें और 65 की मौत हो गई थी।

साथ ही वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट को यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, ट्रेन में लगी आग का यह वीडियो हाल का नहीं है न ही इसका भारत- पाक के मौजूदा स्थिति से कोई संबंध है। यह वीडियो 2019 का है, जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में गैस स्टोव में विस्फोट के कारण आग लग गई थी। उसी समय के वीडियो को हाल का बता कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:पाकिस्तान की ट्रेन में आग लगने का पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर गलत दावे से वायरल….

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

अलीगढ़ में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाने का वीडियो फिरोजाबाद में चोर के साथ बर्बरता के दावे से वायरल…

यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान हुए एक करतब…

1 day ago

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

2 days ago

नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर वायरल किया जा रहा है…

देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…

2 days ago

FACT-CHECK: क्या पीएम मोदी ने खुद को ‘लुटेरा’ और ‘चोर’ कहा? अधूरा वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप…

2 days ago

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  के वायरल इस वीडियो का मनीषा मामले से कोई संबंध नहीं, दावा भ्रामक…

हरियाणा के भिवानी की मनीषा का मामला हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।…

2 days ago