International

वर्ष 2020 में जॉर्डन में अंतिम संस्कार का नाटक कर रहे लोगों के वीडियो को गाज़ा का बताकर वायरल किया जा रहा है।

यह वीडियो गाज़ा का नहीं है और न ही इसका हमास- इज़राइल हमले से कोई संबन्ध है। यह वीडियो वर्ष 2020 का है।

हमास- इज़राइल के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप कुछ लोगों को एक शख्स का शव ले जाते हुए देख सकते है। कुछ समय बाद एक साइरन की आवाज़ आती है तो सभी लोग उस शव को छोड़कर भाग जाते है। इसके कुछ देर बाद स्ट्रेचर पर लेटा हुई शख्स भी उठकर भाग जाता है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि हमास- इज़राइल के बीच लड़ाई के दौरान गाज़ा पट्टी में रहने वाले लोग मरने का नाटक कर नकली शव यात्रा निकाल रहे है। इंटरनेट पर यूज़र्स कह रहे है कि गाज़ा के लोग दुनिया से सहानुभूति लेने के लिये ऐसा कर रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“दुनिया के आगे असहाय दिखने के लिए बुल्ले ऐसे फर्जी वीडियो शूट करते है ताकि विक्टिम कार्ड खेल सकेयह वीडियो गाजा पट्टी का बताया जा रहा है।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से की। हमें यहीं वीडियो दुबई के समाचार पत्र अलरोया के वेबसाइट पर 24 मार्च 2020 को पोस्ट किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया था कि यह वीडियो जॉर्डन का है। वहाँ युवाओं के समूह ने देश के कोविड-19 प्रतिबंधों से बचने के लिये नकली शव यात्रा निकाली थी।

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यह वीडियो जॉर्डन के एक समाचार पत्र रोया न्यूज़ इंग्लिश के आधिकारिक पेज पर यह वीडियो 23 मार्च 2020 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ भी यहीं जानकारी दी गई है कि यह नकली अंतिम संस्कार का वीडियो है। 

हमें यह वीडियो 26 मार्च 2020 को ओरियंट न्यूज़ नामक एक यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें भी यहीं बताया गया है कि यह वीडियो जॉर्डन में निकाली गई नकली शव यात्रा का वीडियो है।

आर्काइव लिंक

चूंकि यह वीडियो वर्ष 2020 का है हम कह सकते है कि यह हाल ही में हमास द्वारा इज़राइल पर किये हमले से संबन्धित नहीं है। 

निष्कर्ष: 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो गाज़ा का नहीं, जॉर्डन का है। यह वर्ष 2020 का वीडियो है। इसका हाल ही में हो रहे हमास- इज़राइल संघर्ष से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:वर्ष 2020 में जॉर्डन में अंतिम संस्कार का नाटक कर रहे लोगों के वीडियो को गाज़ा का बताकर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago