यह वीडियो चंद्रयान3 के रॉकेट लॉन्च का नहीं है। यह पिछले साल दिसंबर में हुये स्पेसX फाल्कन 9 नामक रॉकेट लॉन्च का वीडियो है।
हाल ही में 14 जुलाई को भारत ने चंद्रयान-3 लॉन्च किया है। इसको जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि हवाई जहाज में बैठा एक शख्स लॉन्च हो रहे रॉकेट का वीडियो ले रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा नज़ारा चंद्रयान-3 के लॉन्च के समय का है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “Chandrayaan3 launching video! विंडो सीट से यात्री ने देखा चंद्रयान का ऐसा सीन।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से की। हमें यह वीडियो chefpinkpr नामक एक इंस्टाग्राम पेज पर 15 दिसंबर 2022 को शेयर किया हुआ मिला। उसमें उन्होंने बताया है कि यह वीडियो इस पेज से संचालक ने लिया है जब उनका प्लेन केप कनवेरल के उपर से गुज़रा था और उस दौरान स्पेसX फाल्कन 9 नामक रॉकेट लॉन्च हो रहा था। आप नीचे उस पोस्ट को देख सकते है।
इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें एन.डी.टी.वी इंडिया के वेबसाइट पर भी इस वीडियो के बारें में 24 मई को एक रिपोर्ट प्रकाशित की हुई मिली।
आपको बता दें कि स्पेसX का फाल्कन 9 रॉकेट 11 दिसंबर 2022 को लॉन्च किया गया था।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो चंद्रयान3 के लॉन्च का नहीं है। यह वीडियो कुछ महिने पुराना है जब स्पेसX फाल्कन 9 नामक रॉकेट लॉन्च किया था।
Title:हवाई जहाज से रॉकेट लॉन्च के पुराने वीडियो को चंद्रयान3 का बता वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर…
यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…
2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…