False

उत्‍तर प्रदेश में किन्‍नरों द्वारा किए गए प्रदर्शन का पुराना वीडियो मणिपुर हिंसा का बताकर वायरल…

उत्‍तर प्रदेश के चंदौली में नगर पालिका परिषद चुनाव के दौरान किन्‍नरों ने प्रदर्शन किया था। इस वीडियो का मणिपुर हिंसा से कोई संबंध नहीं है।

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें एक निर्वस्‍त्र महिला को हाथ में डंडा लेकर पुलिसकर्मी को दौड़ाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि निर्वस्‍त्र महिला का पुलिस को खदेड़ने का  ये वीडियो मणिपुर हिंसा का है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- निर्वस्त्र होकर महिलाओं की टीम ने किया पुलिस विरोध मणिपुर में पुलिस का विरोध करने के लिए अलग से निर्वस्त्र महिलाओं की टीम बनाई गई । महिलाओं के बाद आतंकियों ने पुलिस के साथ की मारपीट।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जांच की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को इनविड की मदद से अलग-अलग कीफ्रेम में तोड़ा । मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक ट्विटर अकाउंट में मिला। ट्वीट में वीडियो को 15 मई 2023 में अपलोड किया गया था। 

पोस्ट में लिखा है कि जनपद चंदौली के नगर पालिका परिषद मुगलसराय में सोनू किन्नर चुनाव जीत गया, लेकिन प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को विजयी घोषित कर दिया। इसके बाद किन्नरों ने अपने तरीके से रि-काउंटिंग कराई, जिसमें 440 वोटों से फिर से सोनू किन्नर की जीत हुई।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने वायरल वीडियो के बारे में पूरी  जानकारी लेने की कोशिशि की। हमें यूपी तक ट्वीटर अकाउँट में भी वायरल वीडियो से संबंधित खबर मिली । 16 मई को अपलोड इस ट्वीट में भी वीडियो को चंदौली का बताया गया है।

खबर के मुताबिक सोनू किन्नर नाम के निर्दलीय प्रत्याशी ने चंदौली में चुनाव में जीत हासिल कर ली। जीत के बाद मतगणना स्थल की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें किन्नर समाज के लोग हंगामा करते हए दिखाई दे रहे हैं। 

दरअसल, निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर तकरीबन 400 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी मालती सोनकर से आगे थी। 

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रिकाउंटिंग की मांग पर अड़ गए। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और भयंकर हंगामा हुआ। 

मतगणना केंद्र के बाहर कई किन्नर निर्वस्‍त्र हो गए और जमकर उत्पात मचाने लगे। इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मी बैकफुट पर दिखाई दिए। एक किन्नर ने तो पुलिसकर्मी के हाथ से उसका डंडा छीन लिया और बाकी पुलिसकर्मियों पर डंडा तानते हुए उन्हें खदेड़ने लगा। 

मणिपुर में हिंसा

मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जारी हिंसा को 63 दिन हो गए। राज्य में हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं। 4 जुलाई को थोउबल जिले में भीड़ ने भारतीय रिजर्व बटालियन के कैंप पर हमला कर दिया और हथियार चुराने की कोशिश की। इस दौरान भीड़ और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। हथियारों से लैस भीड़ ने ओपन फायर किया, जिसके जवाब में सेना को गोली चलानी पड़ी। 27 साल के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि असम राइफल्स का जवान गोली लगने से घायल हो गया।

निष्कर्ष- 

तथ्य जांच के बाद, हमने पाया कि निर्वस्‍त्र महिला का  पुलिस को खदेड़ने का  ये वीडियो मणिपुर हिंसा का नहीं बल्कि उत्‍तर प्रदेश के चंदौली का है। वहां मई में नगर पालिका परिषद चुनाव के दौरान किन्‍नरों ने प्रदर्शन किया था। इस वीडियो का मणिपुर हिंसा से कोई संबंध नहीं है।

Title:उत्‍तर प्रदेश में किन्‍नरों द्वारा किए गए प्रदर्शन का पुराना वीडियो मणिपुर हिंसा का बताकर वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

13 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

13 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

7 days ago