वायरल वीडियो तीन साल पुराना है, जब ऐलनाबाद में किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के झंडे जलाए गए थे।
सैकड़ों बीजेपी झंडा इकट्ठा कर कुछ लोगों द्वारा प्रदर्शन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ भाजपा के झंडे इकठ्ठे कर सड़क पर आग लगाने की तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पंजाब में नाराज किसानों ने बीजेपी के प्रचार गाड़ी से झंडे उतारकर प्रदर्शन किया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पंजाब से रुझान आने लगे है।
वहीं अन्य एक फेसबुक यूजर ने लिखा है- प्रचार गाड़ी से झंडे उतारकर जलाए। किसानों ने बीजेपी और जेजेपी कि गांव में एंट्री बंद कर दी है।। लोकसभाचुनाव2024..
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक फेसबुक (आर्काइव) पेज पर मिला। इस वीडियो को यूजर ने 7 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया है। इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का हाल ही से कोई संबंध नहीं है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का हाल, किसानों ने जलाए भाजपा के झंडे…
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। परिणाम में वायरल वीडियो हमें हरियाणा के प्रदेश कांग्रेस महासचिव विकास बंसल के एक्स अकाउंट (आर्काइव) पर मिला। उन्होंने इस वीडियो को 3 साल पहले 9 अक्टूबर 2021 को अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया था।
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए यह लिखा था- ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव में भाजपा का हाल, किसानों ने जलाए भाजपा के झंडे। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 3 साल पहले हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव के दौरान का है।
वायरल वीडियो हमें हरियाणा नाम के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। ये वीडियो यूट्यूब चैनल पर 7 अक्टूबर 2021 को अपलोड हुआ था। जानकारी के मुताबिक, ये प्रदर्शन 2021 में ऐलनाबाद में किसानों ने भाजपा के खिलाफ किया था।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो तीन साल पुराना है, जब ऐलनाबाद में किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के झंडे जलाए थे। वीडियो का हालिया लोकसभा चुनाव 2024 से कोई संबंध नहीं।
Title:बीजेपी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का पुराना वीडियो, हालिया लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़ कर वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…