False

विशाखापट्टनम में मृत बेटे का अंगदान करते पिता का पुराना वीडियो अब कोलकाता रेप से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक अस्पताल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक स्ट्रेचर को खींचते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेप पीड़िता के शव को अस्पताल के डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारी सम्मानपूर्वक विदा कर रहे हैं। 

वायरल वीडियो के साथ सूजर ने लिखा है- ये हिम्मत है उस पिता की जो मर के भी जिंदा है😥 महादेव जी बहन के पिता को ये लड़ाई लड़ने की शक्ति दे justiceformoumita कोलकता। 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वीडियो हमें .न्यूज18 की वेबसाइट पर मिली। जबकि रिपोर्ट 2 जून 2024 को प्रकाशित किया गया था। इससे यह पता चला कि घटना हाल की नहीं है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो का कोलकाता डॉक्टर मर्डर और रेप केस से कोई संबंध नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जालोर के रहने वाले एक व्यवसायी ने एक्सीडेंट में बेटे की मौत के बाद अंगों को दान कर दिया। उनके इस फैसले के बाद अस्पताल में मौजूद 300 से अधिक डॉक्टर्स व नर्सिंग कर्मचारियों ने शव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया था। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें दैनिक भास्कर पर मिली। 1 जून 2024 को प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो मौजूद है। 

रिपोर्ट के अनुसार, जालोर के फतेह रॉयल रेजीडेन्ट कॉलोनी निवासी प्रवीण मेहता विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं।  29 मई 2024 को प्रवीण मेहता का बेटा विपिन मेहता अपनी दुकान से बाइक से घर लौट रहा था। तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसके सिर में गहरी चोट लग गई।  उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन तक इलाज चलने के बाद 1 जून को उसकी मौत हो गई थी।  

विपिन मेहता की मौत के बाद उसके पिता प्रवीण मेहता और मां उषा ने उसका अंगदान करने का फैसला किया। परिवार के इस फैसले पर विशाखापट्टनम अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने विपिन के शव को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया था।  

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो करीब 2 महीने पुराना है और विशाखापट्टनम का है। इस वीडियो का कोलकाता रेप पीड़िता या उनके परिवार से कोई वास्ता नहीं है। 

Title:विशाखापट्टनम में मृत बेटे का अंगदान करते पिता का पुराना वीडियो अब कोलकाता रेप से जोड़कर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

5 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

6 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

1 day ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago