False

2020 के कराची विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो हालिया पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर वायरल…

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।  इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो  वायरल हो रहा है, जिसमें एक इलाके से  धुआँ उठता हुआ दिख रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान वायुसेना ने एक यात्री विमान को मार गिराया है, जिसमें  लगभग 100 लोगों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कराची हवाई अड्डे के पास एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान रिहायशी इलाके से टकराया, विमान में करीब 100 लोग सवार थे।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक LatestLY यूट्यूब चैनल मिला।  यहां पर वीडियो  22 मई 2020 को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।

प्रकाशित खबर के अनुसार  लाहौर से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की उड़ान PK-8303, कराची में मॉडल कॉलोनी, मलिर के पास उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एयरबस A320 में 85 यात्रियों और 12 चालक दल के सदस्यों सहित 97 लोग सवार थे।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो की खबर  हमें  इंडिपेंडेंट पर मिली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मई 2020 में, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट PK8303 कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के लिए जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 97 से अधिक लोग मारे गए। 

विमान मॉडल कॉलोनी नामक घनी आबादी वाले इलाके में गिरा, जिससे घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। पायलट ने इंजन की विफलता और लैंडिंग गियर की समस्याओं सहित तकनीकी समस्याओं की सूचना दी थी। 

संकरी गलियों के कारण बचाव अभियान में बाधा आई और COVID-19 महामारी के कारण चिकित्सा संसाधन पहले से ही कम पड़ गए थे। प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुर्घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए थे।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि,  कराची में 2020 में हुए विमान हादसे का एक पुराना वीडियो  पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद  पाकिस्तानी वायु सेना ने एक यात्री विमान को मार गिराने के दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:2020 के कराची विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो हालिया पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

बाढ़ के पुराने वीडियो को सिंधु जल संधि निलंबन से जोड़कर  वायरल…

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते…

23 hours ago

पाकिस्तानी वायुसेना ने नहीं मार गिराया भारतीय राफेल, पुराना वीडियो झूठे दावे से वायरल…

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल…

2 days ago

भारतीय सेना के जवानों के पुराने वीडियो को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर वायरल…

पहलगाम आंतकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर…

2 days ago