False

बिहार में सिंदूर बांटने गए भाजपा नेता पर हमले का दावा फर्जी, वीडियो पुराना है..

सोशल मीडिया में 30 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ महिलाओं को गालियां देते हुए भाजपा के पोस्‍टर और चुनाव चिह्न लगी गाड़ी को भगाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि बिहार में सिंदूर बांटने पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ यह सलूक किया गया ।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बिहार में भाजपा के पदाधिकारी सिंदूर बांट रहे, थे तो बिहार की महिलाओं ने जमकर की ठुकाई, जय भाजपा विजय भाजपा

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

 पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें फेसबुक पर 24 और 25 अक्टूबर 2020 को पोस्ट किया गया  मिला।पोस्ट के कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां महिलाओं ने कुढ़नी से बीजेपी के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता को अपशब्द कहे, साथ ही पोस्टर फाड़े और प्रचार गाड़ी को वापस जाने पर मजूबर कर दिया।

हेडलाइंस बिहार नाम के यूट्यूब चैनल पर  भी वायरल घटना से संबंधित  वीडियो रिपोर्ट मिली। 24 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित  इस वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाला हिस्सा मौजूद है। इससे साफ है कि साल 2020 के वीडियो को गलत तरीके से हाल के संदर्भ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए अधिक सर्च करने  पर हमें जनसत्ता वेबसाइट पर एक खबर मिली। 25 अक्‍टूबर 2020 को प्रकाशित खबर के अनुसार  मामला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी इलाके के एक गांव का  है। जहां भाजपा विधायक केदार प्रसाद गुप्ता की प्रचार गाड़ी पहुंची, तो गांव के लोग खासकर महिलाएं भड़क गए और उन्होंने गाली-गलौज कर प्रचार गाड़ी को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , वीडियो 2020 का है, तब बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुजफ्फरपुर में नाराज महिलाओं ने खरी-खोटी सुनाकर बीजेपी नेता केदार प्रसाद गुप्ता की प्रचार गाड़ी को वापस लौटा दिया था। उसी वीडियो को फर्जी दावे से वायरल।

Title:बिहार में सिंदूर बांटने गए भाजपा नेता पर हमले का दावा फर्जी, वीडियो पुराना है..

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या करने का ये मामला 2017 का है, हाल का नहीं..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से  वायरल  हो रहा है , जिसमें एक  व्यक्ति…

10 hours ago

गायों द्वारा बुज़ुर्ग पर हमला करने का वायरल वीडियो महाराष्ट्र  का है , बिहार का नहीं…

एक बुजुर्ग पर गाय के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वीडियो के साथ…

1 day ago

ये डायनासोर  असली नहीं , बल्कि  एक कंपनी द्वारा प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किए गया मॉडल का है…..

सोशल मीडिया पर धरती से विलुप्त हो चूके एक डायनासोर का वीडियो तेजी से वायरल…

1 day ago

ललन सिंह के मटन भोज पर PM मोदी ने जमकर साधा निशाना? पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

मटन पार्टी को लेकर पीएम मोदी का यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है। ललन…

1 day ago

पानी में डूबे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पुराना वीडियो, दिल्ली एयरपोर्ट का बताकर वायरल..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि…

3 days ago

सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का वीडियो इंदौर का नहीं , दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का…

3 days ago