भारत के ऑपरेशन सिंदूर में ‘पाकिस्तानी  पायलट की मौत’ का वीडियो पुराना, दावा फर्जी…

False Satyameva Jayate

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत हो चुकी है। पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।  इसी बीच एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें  एक सैन्य वर्दी पहने एक व्यक्ति जमीन पर तड़प रहा है और स्थानीय लोग उसकी देखभाल कर रहे हैं। वीडियो के साथ  दावा किया जा रहा है कि  ऑपरेशन सिंदूर  में  एक पाकिस्तानी पायलट को भारतीय सेना ने धूल चटा दी।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पाकिस्तानी अधिकारी नीचे। उसे शानदार चाय पिलाओ।

 ट्विटर ।  आर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक  एक्स यूजर के अकाउंट पर मिला। यहां पर वीडियो को 15 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया है। यानी पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले का वीडियो है।

प्रकाशित जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को  पाकिस्तानी वायुसेना के मिराज विमान के पायलट  वेहारी जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हमें  वायरल वीडियो यूट्यूब पर भी वीडियो  मिला, जिसमें 15 अप्रैल को  शेयर कर जानकारी दी गई है “पीएएफ लड़ाकू विमान की भीषण दुर्घटना का ये वीडियो है।

india tv news की रिपोर्ट के अनुसार, जब पाकिस्तान वायु सेना का प्रशिक्षण विमान, डसॉल्ट मिराज 5, तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान के वेहारी जिले के रत्ता टिब्बा क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  दोनों पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गए और स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, इससे पहले कि पीएएफ उन्हें आगे की चिकित्सा के लिए एयरलिफ्ट कर ले जाता।निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि ,  पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के मिराज 5 प्रशिक्षण विमान का पायलट अप्रैल 2025 में पाकिस्तान के वेहारी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:भारत के ऑपरेशन सिंदूर में ‘पाकिस्तानी पायलट की मौत’ का वीडियो पुराना, दावा फर्जी…

Written By: Sarita Samal  

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *