False

सऊदी अरब के पुराने वीडियो को तुर्की में आये भूकंप से जोड़कर किया वायरल।

यह वीडियो सऊदी अरब के जेद्दाह इलाके का है जिसे तुर्की में आये भूकंप से काफी समय पहले अपलोड किया गया था।

तुर्की और उसके पड़ोसी देशों में बड़े पैमाने पर आए भूकंपों की एक श्रृंखला के बाद तुर्की से तबाही की दिल दहला देने वाली खबरें सामने आ रहे हैं। इनमें से हमें कुछ असंबंधित वीडियो मिले जिन्हें तुर्की में भूकंप बताकर शेयर किया जा रहा है। इसी बीच सीएनबीसी आवाज़ और कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने एक इमारत के ढहने और मलबे के ढेर में गिरने के वीडियो को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से जोड़कर शेयर किया है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “तुर्की में भूकंप का कहर।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढने से शुरू किया, परिणाम से हमें ये वीडियो 19 जनवरी 2023 में अपलोड किया हुआ पाया। इस यूट्यूब वीडियो के कैप्शन के अनुसार, ये बिल्डिंग जेद्दा रोड, अल-क्लियो 3, ओल्ड मक्का रोड में स्थित है।

उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने इस बिल्डिंग को गूगल मैप्स पर ढूँढा, जिसके परिणाम से इस बिल्डिंग पर “BANQUE SAUDI FRANSI” लिखा गया पाया। इस तस्वीर को 2017 में गूगल मैप्स पर अपलोड किया गया था।

इस बिल्डिंग के तस्वीर को गूगल फोटोज पर देखने पर हमें वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग के बीच काफी समानताय नज़र आई। आप नीचे दोनों बीच की तुलना देख सकते है।

आगे हमें 12 अप्रैल 2022 को यूट्यूब पर एक वीडियो मिला जिसे एक गाड़ी के डैशकैम द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन के अनुसार ये वीडियो ओल्ड मक्काह रोड का है। इस वीडियो में भी वायरल बिल्डिंग नज़र आ रहा है। 

नीचे आप दोनों की समानताय देख सकते है।

हमने सऊदी अरब में इस बिल्डिंग के गिरने की ख़बरों को की-वर्ड्स सर्च कर ढूँढा, जिसके परिणाम से  हमें पता चला की सऊदी अरब सरकार ने जेद्दाह में पर्यटन और व्यापार के लिए पुराने क्षेत्रों को फिर से विकसित करने के लिए उन्हें तोड़ने का अभियान शुरू किया था।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो तुर्की में आये भूकंप से संबंधित नहीं है। यह वीडियो सऊदी अरब के जेद्दाह इलाके का है जिसे तुर्की में आये भूकंप से काफी समय पहले अपलोड किया गया था।

Title:सऊदी अरब के पुराने वीडियो को तुर्की में आये भूकंप से जोड़कर किया वायरल।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

भारतीय संसद में पाकिस्तानी समर्थकों वाला बिलावल भुट्टो का एडिटेड व फेक वीडियो वायरल…

बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की संसद में यह नहीं कहा कि "हमारे लोग भारत की…

1 day ago

भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का 2024 का वीडियो हालिया मामला बता कर वायरल…

6 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के…

2 days ago

पत्नी के साथ मारपीट करते मुस्लिम शख्स का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक महिला पर अत्याचार करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो…

2 days ago

कोर्टरूम में रील बनाते एक शख्स कोई जज नहीं  बल्कि एक एक्टर हैं…

कोर्टरूम में रील बनाते एक  जज का वीडियो  सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल…

2 days ago

बांग्लादेश में हिंदू बच्चे से जबरन कलमा पढ़वाने का फेक सांप्रदायिक दावा वायरल, किसी और मामले से सम्बंधित है वीडियो…

वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा है फेक सांप्रदायिक दावा, नशीले पदार्थों का सेवन…

5 days ago