Communal

पंजाब में हुई हिंसा के पुराने वीडियो को हाल ही का बता राजस्थान के नाम से वायरल किया जा रहा है

यह घटना कुछ साल पहले पंजाब के फगवाड़ा शहर में हुई थी। इसका राजस्थान या फिर हिंदु नववर्ष से कोई संबंध नहीं।

दो समुदाय के गुटों के बीच हो रहीं झड़प के वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हिंदु नववर्ष के दिन हिंदुओं द्वारा निकाली गयी रैली पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला किया की।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “हिंदू नव वर्ष की रैली में मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने शांतिपूर्ण तरीके से किया हमला रैली को आगे नहीं जाने दिया।”

फेसबुक


Read Also: पेट्रोल के दाम बढ़ाकर पीएम मोदी ने गरीबों की मदद की ऐसा स्मृति ईरानी ने नहीं कहा; एडिटेड वीडियो वायरल


अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो को देखने पर हमें इसमें निखिल कलेक्शन नामक एक दुकान का बोर्ड दिखा। आप नीचे उसकी तस्वीर देख सकते है।

हमें पता चला कि यह दुकान पंजाब के फगवाड़ा में स्थित है। इसके बाद हमने इस दुकान के मालिक मदन मोहन खट्टर से संपर्क किया। उन्होंने वायरल वीडियो देखकर बताया कि, “यह घटना वर्ष 2015-16 में हुई थी। शुक्रवार का दिन था और शिवसेना के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने मेरे दुकान के सामने ही पाकिस्तान का झंड़ा जलाया और पत्थरबाजी की। इस दौरान मेरे दुकान को भी नुकसान हुआ। यह सब मस्जिद के पास चल रहा था। जैसे ही मुस्लिम लोगों की दोपहर की नमाज़ हुई और वे बाहर आये दोनों गुटों के बीच झड़प हो गयी। इस घटना का हिंदु नववर्ष से कोई संबन्ध नहीं है।“

फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक हरिंदर पाल सिंह ने हमें बताया कि “यह वीडियो अभी का नहीं है। यह वीडियो 6-7 साल पुराना है। इसका राजस्थान या किसी अन्य जगहों से संबन्ध नहीं है। यह घटना पंजाब के फगवाड़ा में हुई थी।“

जाँच के दौरान हमें यही वीडियो कुछ यूज़र द्वारा वर्ष 2017 में यूट्यूब पर शेयर किया हुआ मिला। हमें टी.वी. 84 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस घटना की रिपोर्ट मिली। यह वीडियो उन्होंने 26 जुलाई 2016 को प्रसारित किया था। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 22 जुलाई 2016 को शिवसेना के लोगों ने फगवाड़ा में मस्जिद पर हमला किया व मुस्लिम उनके खिलाफ एकजुट हुये। आप नीचे दिये गये वीडियो में इस रिपोर्ट को देख सकते है।


Read Also: क्या भाजपा नेता श्रीकांत शर्मा को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है?


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ गलत दावा किया गया है। यह वीडियो पंजाब के फगवाड़ा में शिवसेना कार्यकर्ताओं और मुस्लिमों के बीच हुई झड़प का है। यह वीडियो राजस्थान का नहीं। इसका हिंदु नववर्ष से भी इसका कोई संबन्ध नहीं है।

Title:पंजाब में हुई हिंसा के पुराने वीडियो को हाल ही का बता राजस्थान के नाम से वायरल किया जा रहा है

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Missing Context

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

12 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago