यह वीडियो रूस-यूक्रेन हमले का नहीं है। यह इराक के मोसुल में आई.एस.आई.एस ने किये हमले के समय का है।
रूस के हमलों से जूझते संकटग्रस्त यूक्रेन से कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहीं है। एसे ही एक वायरल वीडियो में एक सैनिक को युद्ध के दौरान एक बच्ची को बचाते हुए देख सकते है।
इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह सैनिक रूस का है उसने यूक्रेन में एक छोटी लड़की की जान बचाई।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “रूस यूक्रेन हमले के बीच रूसी सैनिकों की एक खूबसूरत विडीयो सामने आई है जिसमे रूसी सैनिक एक नन्ही बच्ची को बचाते हुए नजर आए!”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें इसमें दिख रही तस्वीरें फोक्स-6 न्यूज़ के वैबसाइट पर 10 जुलाई 2017 को प्रकाशित की हुई मिली। इस लेख में एक वीडियो भी पोस्ट किया हुआ है जिसमें आप 0.43 मिनट पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप को देख सकते है।
यह वीडियो इराक के मोसुल का है। वर्ष 2017 में वहाँ आई.एस.आई.एस ने हमला किया था। उस समय फ्री बर्मा रेंजर्स नामक एक समूह ने युद्ध क्षेत्रों में फंसे हुये कई नागरिकों की मदद की थी। उनमें से एक सैनिक का नाम एप्रैम मैटोस है जिन्होंने हमले के दौरान एक छोटी बच्ची को बचाया था।
आपको बता दें कि उस बच्ची को बचाते हुये एप्रैम मैटोस को पैर में गोली भी लगी थी। एप्रैस मैटोस एक अमेरिकी नेवी सील अफ्सर थे। उन्होंने उनके रिटायरमेंट के बाद फ्री बर्मा रेंजर्स को ज्योइन किया व इराक मोसुल में नागरिकों की मदद के लिये रवाना हो गये थे।
हमें आगे की जाँच में फ्री बर्मा रेंजर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 18 जनवरी 2018 को एक वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें आप वायरल हो रहे वीडियो को देख सकते है। जून 2017 में डेव यूबैंक और फ्री बर्मा रेंजर्स की टीम ने डेमोआ नामक एक छोटी बच्ची को बचाया था। वह आई.एस.आई.एस के हमले में फंस गई थी।
31 मई 2017 से लेकर 2 जून 2017 तक आई.एस.आई.एस ने 150 से अधिक लोगों को गोली मार दी थी, जिनमें डेमोआ की मां भी थी। वह तीन दिन तक उसकी मृत मां के पास छिपी रही और फिर उसे बचाया गया।
Read Also: क्या इंडिया टीवी ने पंजाब में अकाली दल को 65-70 सीटें मिलने का दावा किया है?
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इराक में हुई घटना के पुराने वीडियो रूस-युक्रेन युद्ध से गलत दावे के साथ जोड़ा जा रहा है।
Title:सैनिक द्वारा बच्ची को बचाने का यह वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध का नहीं; इराक का पुराना वीडियो वायरल
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…