इस वीडियो में कनाडा की एडमॉन्टन पुलिस हैं जो गिरफ्तार किए मानसिक रोगी को चोटिल होने पर हॉस्पिटल ले जा रही थी और इस बीच उसने पुलिस को पैर मारा जिसके बाद पुलिस ने उस पर बल प्रयोग किया।
सोशल मीडिया पर इजरायल और हमास के चल रही हाल की लड़ाई के सन्दर्भ में एक वीडियो वायरल है। जिसमें एक पुलिस की तरफ से एक शख्स को हथकड़ी लगा कर कहीं ले जाते हुए दिखाया गया है। इस बीच अचानक से वो शख्स वर्दी पहने दो पुलिसकर्मियों में से एक के पैर पर जोड़ से लात मरता है जिसके बाद उसे पुलिस बल प्रयोग करते हुए नीचे ज़मीन पर पटक देती है। इस घटना के दौरान वो शख्स मुँह के बल ज़मीन पर गिर जाता है। यूज़र ने वीडियो वायरल करते हुए दावा किया है कि वीडियो में न्यू यॉर्क पुलिस द्वारा एक हमास समर्थक के साथ की गयी बदसुलूकी को देख सकते है।
वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि “न्यूयॉर्क का पुलिसकर्मी हमास समर्थक के साथ बहुत तेजी से निपटता है इससे भी अधिक।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने खोज की शुरुआत वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स सर्च किया जिसके परिणाम में एडमॉन्टन सिटी न्यूज़ नाम की एक वेबसाइट में रिपोर्ट प्रकाशित मिली व वायरल वीडियो भी यहां मिला। जिसे 31 मार्च 2023 में देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार आउटरीच कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्माए गए एक वीडियो में मानसिक रूप से परेशान किसी व्यक्ति को पुलिस द्वारा हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है। जो ओल्ड स्ट्रैथकोना में लिया गया था। इसमें हथकड़ी पहना हुआ एक व्यक्ति ईपीएस सदस्य द्वारा नीचे गिराए जाने से पहले एक अधिकारी के पैर पर लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है। गिरफ्तार करने वाली एडमॉन्टन पुलिस है जिसके एक सदस्य की इस तरह से की गई गिरफ्तारी के दौरान अधिकारी की कार्रवाई की समीक्षा करने की बात सामने आती है।
ये वीडियो एडमॉन्टन सिटी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है जिसके नीचे कैप्शन में लिखा है कि बल प्रयोग से एक व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया और ईपीएस इस गिरफ्तारी की समीक्षा कर रहा है।
एडमॉन्टन असल में कनाडा का एक शहर है।
वायरल वीडियो से जुड़ी इस प्रकार की अन्य रिपोर्ट को एडमॉन्टन के लोकल जर्नल की तरफ से कवर किया देखा जा सकता है जिसे यहां यहां और यहां दर्शाया जा रहा है।
रेडिट पर वीडियो के साथ खबर देखा जा सकता है जिसमें एडमॉन्टन पुलिस की तरफ से एक शख्स पर किए गए फोर्सली अटैक की बात सामने आती है।
इससे हम स्पष्ट होते हैं वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को गलत पाया है| ये मामला कनाडा का है नाकि न्यू यॉर्क का| वीडियो में दिख का पीड़ित हमास का समर्थक नहीं और ये वीडियो इजराइल हमास युद्ध से संबंधित नहीं है|
निष्कर्ष-
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वीडियो के साथ किया गया दावा गलत पाया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स हमास समर्थक नहीं बल्कि एक मानसिक रोगी है जिसे एडमॉन्टन पुलिस ने इस प्रकार से गिरफ्तार किया था। वीडियो में न्यूयॉर्क की पुलिस नहीं है और न ही इसका हमास के कुछ लेना देना है।
Title:कनाडा के पुराने और असंबंधित वीडियो को हमास समर्थक के साथ की गयी बदसुलूकी के नाम से शेयर किया गया।
Written By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…