तुर्की और सीरिया में सुनामी के नाम से वायरल हुआ ये वीडियो 11 साल पुराना जापान का है।
6 फरवरी को आये भयंकर भूकंप ने तुर्की और सीरिया को हिला कर रख दिया। 16000 से अधिक लोग मारे गए, हजारों घायल हुए हैं।
इस खबर के सामने आने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर हाल ही में आए भूकंप के कारण हुई तबाही का दावा करने वाले दृश्य वायरल होने लगे। जिसको लेकर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें शहर में बाढ़ का पानी तेजी से सड़कों पर आने के साथ गाड़ियों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर रहा है।
वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह भूकंप के बाद तुर्की-सीरिया तट रेखा से सुनामी टकराने का दृष्य है।
वायरल वीडियो साथ यूजर्स ने लिखा है- भूकंप के बाद तुर्की-सीरिया में सुनामी आने का दृष्य है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज करने पर हमें मार्च 2016 की एक रूसी डिया चैनल RT की एक रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक था- जापानी आपदा से 10 सबसे डरावने वीडियो जिसने दुनिया को हिलाकर रख दिया।
रिपोर्ट के अनुसार 11 मार्च, 2011 को जापान में बड़े पैमाने पर भूकंप आया, जिस के बाद विनाशकारी सूनामी आई। इस सूनामी में 18,000 लोग मारे गए ।
इसके बाद, हमने इंटरनेट पर की-वर्ड्स से सर्च किया और कई न्यूज रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो मिला। 14 मार्च 2011 को यह वीडियो एबीसी न्यूज, अरेबियन बिजनेस और एसोसिएटेड प्रेस द्वारा साझा किया गया था।
खबर के मुताबिक जापानी शहर मियाको में सुनामी लहर का दृश्य है।
2011 में जापान में प्रलयकारी सुनामी ने मचाई थी तबाही
2011 में जापान के पूर्वी प्रायद्वीप ओशिका से 70 किलोमीटर दूर रिक्टर पैमाने पर 9 तीव्रता वाला भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र 24 किलोमीटर की गहराई पर था। इतने तेज भूकंप ने पूर्वोत्तर जापान में तबाही मचाई थी। । इसके करीब 20 मिनट बाद सुनामी की लहरें उत्तर के होककाइदो और दक्षिण के ओकीनावा द्वीप से टकराईं और वहां भारी तबाई मची। इस दौरान 15,000 से ज्यादा लोग मारे गए। नेशनल पुलिस एजेंसी के मुताबिक 2,000 से ज्यादा लोग आज भी लापता सूची में हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि जापान सुनामी के पुराने वीडियो को हाल ही में तुर्की और सीरिया में आए सुनामी के दावे से वायरल किया जा रहा है।
Title:तुर्की और सीरिया में सुनामी के नाम से वायरल हुआ ये वीडियो 11 साल पुराना है।
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…