हरियाणा के नूंह में हिंसा के बीच दंगाइयों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन का बुलडोजर गरजा और लगभग 753 निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। हालांकि, सोमवार को हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए बुलडोजर पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। इसी बीच एक तस्वीर को शेयर कर इसे नूंह में हुए अतिक्रमण का बताकर वायरल किया जा रहा है।
तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है- अगली शोभायात्रा के लिए पत्थरो का इंतजाम करते खट्टर साहब.. सबका साथ सबका विकास। देर से ही सही , आया तो बाबाजी का buldozer ही काम ?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें सबरंग इंडिया पेज पर वायरल तस्वीर मिली। यहां पर खबर जून 2022 को प्रकाशित की गई है। इससे साफ है कि ये तस्वीर हाल की नहीं है।
पड़ताल में आगे वायरल तस्वीर हमें इकोनॉमिक टाइम्स पर मिली। 4 जून 2022 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक़ कानपुर हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियां ढहाई जाएंगी।
इसके आलावा वायरल तस्वीर को अलग अलग समये पर अलग अलग न्यूज में प्रकाशित किया गया है। तस्वीर को यहां, यहां यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।
हरियाणा में बुलडोजर पर ब्रेक-
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा के बाद सरकार की तरफ से अवैध निर्माण पर लगातार बुलडोजर चल रहा है, लेकिन अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। दरअसल, सरकार की तरफ से नूंह में लगातार हिंसा में शामिल आरोपियों के निर्माण और दुकानों को गिराया जा रहा था। अब हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन करते हुए तोड़फोड़ अभियान को रोक दिया गया है। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को अवैध निर्माण पर कार्रवाई रोकने के आदेश दिए हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि पुरानी तस्वीर को हालिया नूंह हिंसा का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल पोस्ट भ्रामक है।
Title:नूंह हिंसा का बताकर पुरानी तस्वीर वायरल की जा रही है इसलिए वायरल दावा भ्रामक साबित होता है।
Written By: Sarita SamalResult: False
इजरायल की संसद में सांसदों के बीच मारपीट का नहीं है यह वायरल वीडियो, दावा…
उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…
लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…
अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले के विरोध में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि…
सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…
अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…