वायरल तस्वीर 2019 की है। जिसके मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस की पिछली पावर कार में आग लग गई थी।
1 अप्रैल, 2023 को केरल के कोझिकोड के पास अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस में एक व्यक्ति ने अपने साथी यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेन में आग लगने की एक तस्वीर इस खबर के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल तस्वीर में एक ट्रेन को आग की चपेट में देखा जा सकता है। जिसके साथ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर केरल में हुए ट्रेन हादसे की है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है- चलती ट्रेन में गोधरा कांड दोहराने की कोशिश? केरल के कोझिकोड में चलती ट्रेन में शख्स ने यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, 3 लोगों की मौत, 8 लोग झुलसे, आतंकी एंगल से भी जांच ।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल तस्वीर की खबर हमें इंडिया टीवी यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित मिली। खबर 6 सितंबर 2019 को प्रकाशित किया गया था। तस्वीर को वीडियो के 0.43 सेकंड से देखा जा सकता है।
प्रकाशित खबर के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लग गई थी। चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस की पिछली पावर कार में आग लग गई, जब दोपहर को यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से निकल रही थी।
पड़ताल में हमें यह खबर एएनआई न्यूज़ पर भी प्रकाशित मिली। खबर के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस की पिछली पावर कार में आग लग गई थी। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद थीं। बिना किसी चोट के सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
हमने वायरल वीडियो और प्रकाशित खबरों के वीडियो की स्क्रीनशॉट का विश्लेषण करने पर यह स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर 2019 की है। हाल ही में केरल के कोझिकोड के पास अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस में एक व्यक्ति द्वारा आग लगाने की घटना से कोई संबंध नहीं है।
केरल ट्रेन आग मामला-
केरल के कोझिकोड के पास अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस में कुछ यात्रियों के बीच ट्रेन में सीट को लेकर बहस हुई। इसके बाद एक व्यक्ति ने दूसरे वाले को (जिससे बहस हो रही थी) उसको आग के हवाले कर दिया। इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। इसके कुछ घंटों बाद ही एलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी में तीन लोगों की लाश मिली। इसमें एक पुरुष, एक महिला और एक साल का बच्चा भी है। वहीं इस घटना में फरार चल रहे आरोपी शाहरुख सैफी को गिरफ्तार कर लिया है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि केरल में ट्रेन में आग लगने की घटना के नाम पर पुरानी असंबंधित तस्वीर वायरल किया जा रहा है। वायरल तस्वीर चार साल पुरानी है।
Title:असंबंधित पुरानी तस्वीर को केरल ट्रेन आग मामले जोड़ वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…