सड़क पर खड़ी कारों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जहां पिछले कुछ दशकों से दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या बनी हुई है, लेकिन इस दिवाली के बाद दिल्ली में दिवाली वायुमंडल साफ सुथरा और प्रदूषण मुक्त दिखा।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है – ताजा दृश्य धौलाकुआँ (दक्षिण दिल्ली) का है! मैंने आज तक दिवाली वाले दिन दिल्ली को इतना साफ नही देखा। दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को बधाई
अनुसंधान से पता चलता है कि…
तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर तस्वीर हमें इकोनॉमिक टाइम्स पर मिली। जो कि 29 अगस्त 2022 को पोस्ट की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि धौलाकुआं से आईजीआई हवाई अड्डे तक 8 किलोमीटर की सड़क के सौंदर्यीकरण का काम तीन महीने में पूरा किया जाएगा।
इसके अलवा यह तस्वीर हमें प्रोकेरल वेबसाइट पर मिली। 11 अगस्त, 2022 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक नई दिल्ली में रक्षा बंधन त्योहार को लेकर धौला कुआं क्षेत्र में गाडियों का यातायात धीमा हुआ।
वहीं वायरल तस्वीर हमें सोशलन्यूज में मिली। जिसमें तस्वीर के कैप्शन लिखा गया है, “नई दिल्ली: रक्षा बंधन त्योहार के कारण धौला कुआं इलाके में गुरुवार, 11 अगस्त, 2022 को यातायात धीमा हो गया।” इसका श्रेय समाचार एजेंसी आईएएनएस के फोटो जर्नलिस्ट वसीम सरवर को दिया गया है।
दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण
24 अक्टूबर को दिल्ली में दिवाली का त्यौहार मनाया गया। लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े । अब आलम यह है कि पटाखों से प्रदूषण उत्पन्न हुआ है और प्रदूषण से एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इजाफा हो रहा है। दिवाली के बाद से स्थिति लगातार बिगड़ रही है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल तस्वीर दिवाली से पहले ली गई थी। तस्वीर का दिवाली या दिल्ली के प्रदूषण मुक्त से कोई लेना-देना नहीं है।
Title:दिवाली के बाद दिल्ली में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता की दावा करने वाली तस्वीर पुरानी
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…