Social

दिवाली के बाद दिल्ली में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता की दावा करने वाली तस्वीर पुरानी

सड़क पर खड़ी कारों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जहां पिछले कुछ दशकों से दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या बनी हुई है, लेकिन इस दिवाली के बाद दिल्ली में दिवाली वायुमंडल साफ सुथरा और प्रदूषण मुक्त दिखा। 

वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है – ताजा दृश्य धौलाकुआँ (दक्षिण दिल्ली) का है! मैंने आज तक दिवाली वाले दिन दिल्ली को इतना साफ नही देखा।  दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को बधाई

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर तस्वीर हमें इकोनॉमिक टाइम्स पर मिली। जो कि 29 अगस्त 2022 को पोस्ट की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि धौलाकुआं से आईजीआई हवाई अड्डे तक 8 किलोमीटर की सड़क के सौंदर्यीकरण का काम तीन महीने में पूरा किया जाएगा। 

इसके अलवा यह तस्वीर हमें प्रोकेरल वेबसाइट पर मिली। 11 अगस्त, 2022 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक नई दिल्ली में रक्षा बंधन त्योहार को लेकर धौला कुआं क्षेत्र में गाडियों का यातायात धीमा हुआ। 

वहीं वायरल तस्वीर हमें सोशलन्यूज में मिली।  जिसमें तस्वीर के कैप्शन लिखा गया है, “नई दिल्ली: रक्षा बंधन त्योहार के कारण धौला कुआं इलाके में गुरुवार, 11 अगस्त, 2022 को यातायात धीमा हो गया।” इसका श्रेय समाचार एजेंसी आईएएनएस के फोटो जर्नलिस्ट वसीम सरवर को दिया गया है। 

दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण

24 अक्टूबर को दिल्ली में दिवाली का त्यौहार मनाया गया। लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े । अब आलम यह है कि पटाखों से प्रदूषण उत्पन्न हुआ है और प्रदूषण से एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इजाफा हो रहा है। दिवाली के बाद से स्थिति लगातार बिगड़ रही है।  

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल तस्वीर दिवाली से पहले ली गई थी। तस्वीर का दिवाली या दिल्ली के प्रदूषण मुक्त से कोई लेना-देना नहीं है।

Title:दिवाली के बाद दिल्ली में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता की दावा करने वाली तस्वीर पुरानी

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

4 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

4 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago