Political

क्या वर्ल्ड बैंक ने हाल ही में भारत का विकासशील देश का टैग हटाया? जानिये सच…

जनसत्ता ने यह खबर वर्ष 2016 में प्रकाशित की थी। यह वर्तमान की खबर नहीं है।

जनसत्ता समाचारपत्र वेबसाईट पर प्रकाशित खबर की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें लिखा है कि वर्ल्ड बैंक ने भारत का विकासशील देश का टैग हटा दिया है। अब भारत को लोअर मिडिल इनकम कैटेगरी में गिना जायेगा। दावा किया जा रहा है कि यह खबर वर्तमान की है।

वायरल हो रहे पोस्ट को शेयर कर यूज़र ने लिखा है, “मोदी जी की मेहनत का नतीजा। वर्ल्ड बैंक ने हटाया भारत के ‘विकासशील’ देश का टैग अब भारत, घाना, जांबिया और पाकिस्तान जैसे देश की श्रेणी में।“ (शब्दश:)

फेसबुक 


Read Also: महाराष्ट्र का पुराना वीडियो जहांगीरपुरी में मुस्लिम शख्स पुलिस को धमकाने का बोलकर वायरल; जानिये सच


अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने जनसत्ता की खबर सर्च की। 5 जून 2016 को जनसत्ताने यह खबर प्रकाशित की थी। खबर के मुताबिक वर्ल्ड बैंक ने भारत को विकासशील देशों की श्रेणी से हटा कर लोअर मिडिल इनकम कैटेगरी में रखा था। दरअसल, वर्ल्ड बैंक ने अर्थव्यवस्था के बंटवारें की श्रेणियों के नामों में बदलाव किये थे। पहले लो और मिडिल इनकम वाले देशों को विकासशील देशों की श्रेणी में रखा जाता था पर अब उसमें बदलाव किये गये। भारत की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखकर उसे मिडिल इनकम अर्थव्यवस्था श्रेणी में रखा गया।

इससे हम समझ सकते है कि वर्ल्ड बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था की वजह से उसे विकासशील देशों की श्रेणी से नहीं हटाया। बल्की उनके श्रेणियों के नामों में किये गये बदलाव की वजह से भारत विकासशील देश की कैटेगरी से हटकर लोअर मिडिल इनकम कैटेगरी में आ गया।

जाँच के दौरान हमने यह पाया कि वित्तीय वर्ष 2022 के अनुसार विश्व बैंक ने भारत को निम्न मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं (Lower Middle income economies) की श्रेणी में रखा है।

आपको बता दें कि सभी देशों को उनके सकल राष्ट्रीय आय (जी.एन.आई) (Gross National Income) के आधार पर वर्ल्ड बैंक उन्हें अलग-अलग अर्थव्यवस्थाओं की श्रेणी में रखता है। इसे “विश्व बैंक एटलस” पद्धति से गिना जाता है। 

जिन देशों की प्रति व्यक्ति जी.एन.आई 1,045 डालर या उससे नीचे है वे देश कम आय वाली अर्थव्यवस्थाएं (Low Income economies) की श्रेणी में आते है। 

जिन देशों की प्रति व्यक्ति जी.एन.आई 1,046 और 4,095 डालर के बीच है, वे निम्न मध्यम-आय वाली अर्थव्यवस्थाएं (Lower-Middle income economies) श्रेणी में आते है। 

जिनकी प्रति व्यक्ति जी.एन.आई $4,096 और $12,695 के बीच है वे उच्च आय वाली अर्थव्यवस्थाएं (Upper-Middle income economies) हैं। और जिनकी प्रति व्यक्ति जी.एन.आई 12,696 डालर या अधिक है, वे उच्च आय वाली अर्थव्यवस्थाएं (High-Income economies) हैं।

वर्ल्ड बैंक क्या है?

आपको बता दें कि वर्ल्ड बैंक याने की विश्व बैंक एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन है। इसका मुख्य उद्देश्य सदस्य राष्ट्रों को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता देना है। विश्व बैंक समूह पाँच अन्तर राष्ट्रीय संगठनों का एक ऐसा समूह है जो सदश्य देशों को वित्त और वित्तीय सलाह देता है। इसका मुख्यालय अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में है।


Read Also: यूपी के बांदा जिले में बीजेपी नेता द्वारा दलित को मुर्गा बनाकर पीटेने का दावा गलत; जानिए सच


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह खबर वर्ष 2016 की है, वर्तमान की नहीं। इसे गलत संदर्भ के साथ साझा किया जा रहा है।

Title:क्या वर्ल्ड बैंक ने हाल ही में भारत का विकासशील देश का टैग हटाया? जानिये सच…

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Missing Context

Recent Posts

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

21 hours ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

2 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

2 days ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

2 days ago

नदी में बहती कार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी…

2 days ago