Political

क्या यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती ने भाजपा को साथ देने का ऐलान किया? जानिए सच…

यह तस्वीर वर्ष 2020 में छपे समाचार लेख की है। इसमें मायावती विधान परिषद में भाजपा का साथ देने की बात कर रही थीं।

अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP elections) होने वाले है और उससे संबन्धित कई गलत दावों की फैक्ट क्रेसेंडो ने फैक्ट चेक कर सच्चाई अपने पाठकों तक पहुंचाई है।

ऐसे में एक समाचार पत्र में छपे लेख की तस्वीर वायरल हो रही है। मायावती के फोटो के साथ खबर की हेडलाइन में लिखा है कि “भाजपा से मिला स.पा को हराएंगे।”

इस खबर के माध्यम से बोला जा रहा है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मायावती (Mayawati) की बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) भाजपा को साथ देने वाली है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “बहुत सही आपका स्वागत है हमारे भाजपा परिवार में  सपा सरकार सिर्फ सिर्फ गुंडा भ्रष्टाचार की पार्टी हैं। जय बीजेपी जय बसपा। मिशन2022”

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

खबर की हेडलाइन के साथ हमने फेसबुक पर सर्च किया। हमें 3 अगस्त को शेयर किया हुआ एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें इस लेख की हाय क्वालिटी तस्वीर उपलब्ध है। उसमें आसानी से पढ़ पा सकते है कि, बसपा की मायावती उनके विधायकों की बगावत से भड़क गई और वे इसका आरोप अखिलेश यादव पर लगा रही है। इसमें यह लिखा है कि मायावती ने कहा है कि वे राज्यसभा के चुनाव का बदला विधान परिषद चुनाव में लेंगी। विधान परिषद के चुनाव में वे किसी भी तरह सपा को हराएंगी। उस दैरान उन्होंने इस बात का ऐलान किया था कि वे भाजपा से मिलकर समाजवादी पार्टी को हराएंगी। 

इस लेख को पढ़ने पर हमें यह समझ आया कि मायावती विधान परिषद (MLC) के चुनाव की बात कर रही थी।

आर्काइव लिंक

उपरोक्त तस्वीर को देखने पर हमें यह पता चला कि यह बात दैनिक जागरण में छपा था।

29 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित दैनिक जागरण के इस खबर के अनुसार, मायावती ने 2019 लोकसभा चुनावों में सपा से किये गये गठबंधन पर ऐतराज जता कर उसको उनकी गलती करार दिया था। उन्होंने यहा तक कह दिया था कि उन्हें सपा से गठबंधन नहीं करना चाहिए था, क्योंकि वे भरोसा करने लायक नहीं। 

इस मीडिया संदेश में उन्होंने कहा था कि विधान परिषद के चुनाव में सपा को सबक सिखाने के लिये अगर उन्हें भाजपा को वोट देना पड़ा तो भी वे पीछे नहीं हटेंगी।  

दरअसल, पिछले साल 9 नवंबर को उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए राज्यसभा के चुनाव हुए थे। उस दौरान अखिलेश यादव ने बसपा के सात विधायकों को अपनी तरफ मोड़ लिया था और इस वजह से मायावती उनपर भड़की हुई थी। इस पार्श्वभूमी पर 1 दिसंबर 2020 को उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हुए विधान परिषद चुनाव में वे सपा को हराने की बात कर रही थीं।  

हालांकि मायावती की तरफ से आने वाले यूपी चुनाव में भाजपा के साथ जाने की कोई भी बात नहीं की गई है। एक साल पुरानी खबर को गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह समाचार पत्र में छपे लेख की तस्वीर पुरानी है। इसमें बसपा प्रमुख मायावती यह कह रही है कि वे विधान परिषद के चुनाव में भाजपा का समर्थन करेगी। इसमें वे 2022 यूपी विधानसभा चुनाव की बात नहीं की थी।

Title:क्या यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती ने भाजपा को साथ देने का ऐलान किया? जानिए सच…

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत कराची बंदरगाह के दावे से वायरल…

यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…

2 days ago

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

3 days ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

3 days ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

3 days ago

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…

3 days ago