यह वीडियो एक साल पुराना है। इसका हाल में हुये चुनावों से कोई संबन्ध नहीं है।
हाल ही में देश के पांच राज्यों में चुनाव हुये है। उनमें से तीन राज्यों में भाजपा ने जीत हासिल की और एक में कांग्रेस की जीत हुई। सारे राज्यों के मुख्यमंत्री भी चुने गये है। इसी बीच एक खबर वायरल हो रही है कि भाजपा के 20 विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भाजपा के 20 विधायक इस्तीफा देने वाले है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “BJP से इस्तेफ देने वाले विधायक”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो में टी.वी9 भारतवर्ष का चिन्ह दिखाई दे रहा है। उसमें लिखा हुआ है कि इस्तीफा देने वाले विधायक मुकेश वर्मा का बड़ा दावा। 20 विधायक आज बीजेपी छोड़ेंगे- मुकेश वर्मा। यह आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो टी.वी9 भारतवर्ष के चैनल पर 14 जनवरी 2022 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इस्तीफा देने वाले विधायक मुकेश वर्मा ने किया बड़ा दावा कि 20 विधायक आज भाजपा छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा 5 फीसदी लोगों की पार्टी है। स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर मौजूद हैं कई बागी विधायक।
इस बारे में और जानकारी हासिल करने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें हिंदुस्तान टाइम्स के वेबसाइट पर इस बारे में रिपोर्ट मिली। वहाँ बताया गया है कि यह पिछले साल हुये उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के समय की रिपोर्ट है। उस समय सबसे पहले पिछड़ी जाति के प्रमुख नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा छोड़ी थी। और फिर उनका समर्थन कर रहे विधायकों ने एक-एक कर पार्टी छोड़ी थी। मुकेश वर्मा पार्टी छोड़ने वाले सातवें विधायक थे।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में पूरा कथन नहीं किया गया है। यह खबर वर्ष 2022 की है। इसका हाल ही में हुई राजनीतिक घटनाओं से कोई संबन्ध नहीं है।
Title:क्या भाजपा के 20 विधायक इस्तीफा दे रहे है? जानिये इस वीडियो का सच…
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…