Categories: MedicalPartly False

2015-16 में पैसिफिक अस्पताल के द्वारा दी गयी सुविधाओं की जानकारी को वर्तमान का बता वायरल किया जा रहा है।

सोशल मंचो पर अकसर स्वास्थ्य से जुड़े कई गलत व भ्रामक दावों को वायरल होते देखा जा सकता है, जिन पर लोग आसानी से भरोसा कर लेते है परंतु उन पर भरोसा करना कई बार हानिकारक भी साबित हो सकता है। फैक्ट क्रेसेंडो ने पूर्व में भी स्वास्थ्य से जुड़े कई भ्रामक व गलत दावों का अनुसंधान किया है। इंटरनेट पर कई दिनों से एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। उस पोस्ट के मुताबिक राजस्थान के उदयपुर स्थित पैसिफिक अस्पताल लोगों को इलाज व बाकी सारी सुविधाएँ मुफ्त दे रहा है। वायरल हो रहे पोस्ट में एक नंबर भी दिया हुआ है जिस पर लोग आगे की जानकारी हासिल करने के लिए अस्पताल वालों से संपर्क कर सकते है।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, 

“Very important msg एक विशेष जानकारी। राजस्थान में उदयपुर शहर से बीस किमी दूर उमरड़ा एक गांव है,वहां पर एक पैसिफिक नाम का होस्पिटल है जहां पर हर तरह की बीमारी का निशुल्क ईलाज व आपरेशन किया जा रहा है ,चाहे इलाज एक रूपये से दस लाख रूपये तक का ही क्यों ना हो ,पूर्णरूप से निशुल्क है ,वहां मरीज़ के साथ मरीज की देखभाल करने वालो को रहने व खाने पीने की व्यवस्था भी निशुल्क है।“……………………………………
{24 घण्टे इमरजेन्सी सेवांए
प्रतिदिन 8 से 10 आपरेशन
रविवार छोड़कर}
:~होस्पिटल के
सम्पर्क नम्बर:~
09352054115
09352011351
09352011352″

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान वायरल हो रही पोस्ट को आंशिक रूप से गलत पाया है। वर्ष २०१५-१६ में उदयपुर स्थित पैसिफिक अस्पताल में इलाज व बाकी सारी सुविधाएँ मुफ्त में मिल रही थी परंतु वर्तमान में अस्पताल की तरफ से कोई भी ऐसी सुविधा नहीं प्रदान की जा रही है। वर्तमान के परिपेक्ष्य में  अस्पताल ऐसी कोई सुविधा नहीं दे रहा है।

जाँच की शुरूवात हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से की और यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा संदेश सच है, परंतु हमें इस विषय से संबन्धित कोई समाचार लेख प्राप्त नहीं हुआ। इसके पश्चात हमने पैसिफिक अस्पताल के आधिकारिक वैबसाइट को भी खंगाला परंतु हमें वहाँ भी ऐसी कोई सुचना नहीं मिली। 

हमने अधिक कीवर्ड सर्च किया तो हमें कुछ फेसबुक पोस्ट मिले जिनमें वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा संदेश ही लिखा हुआ है। यह फेसबुक पोस्ट 2017 में प्रकाशित किया हुआ है, जिससे हमें इस बात की जानकारी मिली कि यह पोस्ट काफी वर्षों पहले से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

तदनंतर हमने वायरल पोस्ट में दिए गये फोन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो हमने पाया कि वर्तमान में पोस्ट में दिया गया एक भी नंबर वैध नहीं है।

इसके पश्चात हमें उदयपुर में स्थित पैसिफिक अस्पताल से संपर्क किया तो उन्होंने हमें ई-मेल पर जवाब दिया। जवाब में उन्होंने लिखा कि अस्पताल ने 2015 व 16 में मुफ्त इलाज की सुविधा लोगों को  दान पुण्य के तौर पर दी थी परंतु वर्तमान में वे ऐसी कोई सुविधा लोगों को नहीं दे रहे है। लोगों को सरकार द्वारा उपलब्द करायी गयी स्कीमों को छोड़कर वे बाकी सारी सुविधाओं के लिए पैसे ले रहे है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा पूर्व में सत्य था परन्तु इस दावे को वर्तमान में वायरल कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, वर्तमान परिवेश में उपरोक्त दावा गलत है उदयपुर में स्थित पैसिफिक अस्पताल में २०१५-१६ में इलाज व बाकी सारी सुविधाएँ मुफ्त में मिल रही थी परंतु वर्तमान में अस्पताल ऐसी कोई सुविधा नहीं दे रहा है।

Title:2015-16 में पैसिफिक अस्पताल के द्वारा दी गयी सुविधाओं की जानकारी को वर्तमान का बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Partly False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

14 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago