मशहूर सेलिब्रेटी राखी सावंत की तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हिजाब पहनकर कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद में मुस्लिम छात्राओं को अपना समर्थन दिया। इन तस्वीरों के लेकर कुछ लोगों ने राखी सावंत का मजाक भी उड़ाया।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूजर ने लिखा है, हिजाब के समर्थन में राखी सावंत भी कूद पड़ी,समझ नही आ रहा वो समर्थन कर रही है या मज़ाक उड़ा रही है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
गुगल रिवर्स इमेज सर्च से पता चला की ये तस्वीरें पिछले साल की है। 31 अगस्त 2021 के ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के रिपोर्टनुसार, राखी सावंत इन कपडों में जिम गई थी।
Eros Zooming और Creative screen ने भी राखी सावंत के इस ड्रेस के बारे में खब़रे चलाई थी। राखी ने अपने कपड़ों के बारे में मीडिया से बातचीत में कहा था कि यह ड्रेस उनके एक दोस्त ने उपहार में दिया था। और उन्होंने इस ड्रेस के नीचे जिम के कपड़े पहनी हुई थी।
वहीं 2018 में Telly Tweets यूट्यूब चैनल में प्रकाशित एक वीडियो मिला। जिसमें राखी सावंत और सारा खान ने बुर्का के खिलाफ आवाज उठाई थी। वहीं बाद में लोगों ने सारा खान और राखी सावंत का विरोध किया था। जिसके बाद सारा खान और राखी सावंत को माफी मांगनी पड़ी थी।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि राखी सावंत की पुरानी तस्वीरों को मौजूदा हिजाब विवाद से जोड़ा जा रहा है।
Title:राखी सावंत की यह पुरानी तस्वीरें हिजाब समर्थन के लिए नहीं थी; जानिए पूरा सच
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…